कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कृष्ण कुमार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
बैकुण्ठपुर 26 मार्च 2022 (घटती-घटना)। प्रोजेक्ट ‘उन्नति’ के जरिए कौशल विकास का प्रशिक्षण हासिल कर अपनी जिंदगी बदलने वाले प्रदेश के छह मनरेगा श्रमिकों को 24 मार्च को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया। इसमें कोरिया जिले के मनरेगा श्रमिक कृष्ण कुमार को केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य कार्यालय से अपर आयुक्त मनरेगा यषवंत चंद्राकर व सोनहत के कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा प्रतीक उपस्थित रहे। बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने वाले कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड के पोड़ी ग्राम पंचायत के कृष्ण कुमार पहले सिर्फ मनरेगा के अकुषल श्रम पर निर्भर थे। इनकी आगे बढ़ने की चाह को प्रोजेक्ट उन्नति का साथ मिला और उन्होने दीनदयाल उपाध्याय कौषल विकास योजना के तहत केवीके और आरसेटी के माध्यम से आजीविका गतिविधि के लिए प्रशिक्षित किया गया। इसके बाद कृष्ण कुमार बकरीपालन के स्वरोजगार से स्वालंबन की दिषा में अग्रसर हुए। विदित हो कि प्रदेश के 6 श्रमिकों के साथ कार्यक्रम में देशभर के ऐसे 75 श्रमिकों का सम्मान किया गया। कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा ने कृष्ण कुमार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
केंद्रीय मंत्री के हाथों सम्मानित होकर वह और
भी गौरवान्वित हुए
कोरिया जिले के सोनहत वनांचल स्थित ग्राम पोड़ी निवासी कृष्ण कुमार की रूचि बकरीपालन के परंपरागत व्यवसाय में थी। इसलिए प्रोजेक्ट उन्नति के तहत उनकी अभिरूचि के अनुसार उन्हे मैदानी स्तर पर बकरी पालन का प्रशिक्षण प्रदान कराया गया। कृष्ण कुमार के पास अब दो दर्जन से ज्यादा बकरियां हैं जिनके टीकाकरण के साथ वह उन्हे सुरक्षित तरीके से पाल रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद बकरी पालन में दक्ष हो चुके कृष्ण कुमार कहते हैं कि पहले से ज्यादा अच्छे तरीके से बकरी पालन से उनके बकरियों में अच्छा वजन हो गया है और उन्हे बेचकर ज्यादा कीमत मिलने लगी है। अब वह हर माह 8 से 10 हजार रुपए आसानी से कमा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री के हाथों सम्मानित होकर वह और भी गौरवान्वित हैं।
प्रोजेक्ट उन्नति पर
क्या कहने है जिपं
सीईओ कुणाल दुदावत
प्रोजेक्ट उन्नति” के बारे में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के मनरेगा डिवीजन द्वारा शुरू किया गया एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जो राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और मनरेगा के परस्पर समन्वय से संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मनरेगा के अन्तर्गत कार्य कर रहे ग्रामीण परिवारों के सदस्यों को उनकी रूचि के आधार पर प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के काबिल बनाना है। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में 100 दिनों का रोजगार हासिल करने वाले परिवार के किसी एक सदस्य को जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है, स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण मुहैया कराया जाता है।
प्रदेश के 6 श्रमिकों को
मिला सम्मान
विदित हो कि कोरिया जिले के मनरेगा श्रमिक श्री कृष्ण कुमार के अलावा प्रदेश के जिन 5 श्रमिकों को सम्मान मिला है उनमें प्रोजेक्ट ‘उन्नति’ के अंतर्गत प्रशिक्षण हासिल करने के बाद मशरूम उत्पादन का स्वरोजगार करने वाली धमतरी जिले के धमतरी विकासखण्ड की भनपुरी ग्राम पंचायत की श्रीमती नीतू बाई साहू तथा मोमबत्ती बनाने का काम शुरू करने वाली सारंगपुरी पंचायत की श्रीमती फूलवती कंवर, कौशल उन्नयन के बाद सिलाई का काम कर रही गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड की लोहरसी की सुश्री गीतांजली ध्रुव और पतोरा पंचायत की सुश्री ओमेश्वरी कंवर एवं मोबाइल रिपेयरिंग का काम कर रहे महासमुंद जिले के बसना विकासखण्ड के दुर्गापाली के श्री बिमल साव भी नई दिल्ली में सम्मानित किए गए हैं।