जनकपुर @रामगढ़ के वनांचल क्षेत्रों में विधायक कमरो ने किया करोड़ो के विकास कार्यो का लोकार्पण

Share


-ईस्नु प्रसाद –
जनकपुर 26 मार्च 2022 (घटती-घटना)। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरों ने सोनहत विकासखंड के वनांचल ग्राम रामगढ़ सिंघोर नटवाही एवं आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया । विधायक गुलाब कमरों ने रामगढ़ नटवाही और उग्यानव ग्राम पंचायत में एक करोड़ 71 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण किया इस दौरान विधायक गुलाब कमरों ने नटवाही में मितानिन भवन एवं उग्याव में चेरवा समाज भवन की सौगात दी, विधायक गुलाब कमरो ने जन चौपाल लगा कर ग्राम जनों की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित निराकरण किया,
दिव्यांग जनों को
प्रमाणपत्र का वितरण

विधायक गुलाब कमरो रामगढ़ में आयोजित दिव्यांग शिविर में शामिल होकर दिव्यांग जनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण किया इस दौरान उपस्थित आम जानो से जन संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना साथ ही उनका निराकरण कर छत्तीसगढ़ शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
विधायक गुलाब कमरो ने वनांचल क्षेत्र रामगढ़ व आस पास के ग्रामो में जन संवाद भी किया इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 15 साल पूर्व सरकार में लोग मांग करते करते थक गए लेकिन कोई सुनने वाला नही थी परंतु आज भुपेश बघेल की सरकार डॉ चरणदास महंत जी सांसद महोदया के आशीर्वाद से क्षेत्र में विकास की बयार बह रही है सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में लगातार काम कराये जा रहे हैं लोगो को रोजगार से जोड़ने सरकार कटिबद्ध है , विधायक गुलाब कमरो ने कहा क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य कराये गए हैं जो आजादी के बाद पहली बार हुए हैं लोगो की जीवन शैली में बदलाव लाना मजदूरों किसानों के साथ सभी वर्ग के लोगो सभी समाज को सामाजिक व आथिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है , विधायक ने कहा कि 3 सालों में हमने भरतपुर सोनहत विधानसभा की तस्वीर बदलने कार्य किया क्षेत्र का विकास लगातार जारी रहेगा, विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि पहुच विहीन क्षेत्र में भी बिजली पानी की व्यवस्थाओं पर काम करने का प्रयास किया जा रहा है सभी समाजो को उनका भवन, मितानिनों को भवन, वार्डो में सीसी सड़क के साथ कई कार्य कराए जा रहे हैं, आनंदपुर से नतवाहि के बीच सड़क निर्माण की जानकारी देते हुए कहा कि इस सड़क के बनने घाट कटिंग होने से आवागमन में काफी सरलता आयी है, आगे और भी बचे जगहों पर सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
बाजार भ्रमण कर
व्यपारियो से की मुलाकात
विधायक गुलाब कमरों ने वह गांव बाजार का भ्रमण किया इस दौरान विधायक ने स्थानीय एवं आसपास से आने वाले व्यापारियों सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात कर उनकी भी समस्याएं सुनी स्थानीय बाजार में हैंडपंप लगाए जाने की मांग आने पर विधायक ने उसे तत्काल पूरा किए जाने के घोषणा की
रात को कैलाशपुर में
किया जन सम्पर्क

विधायक गुलाब कमरों अपने दौरे के दौरान रात्रि ग्राम पंचायत कैलाशपुर पहुंचे जहां उन्होंने दुर्घटना में घायल मदन राजवाड़ा का हालचाल जानने उनके निज निवास पहुंचे और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया इस दौरान विधायक ने स्थानीय युवाओं से भी मुलाकात कर उन्हें राजी युवा मितान क्लब से जुडऩे की अपील की एवं किसी भी प्रकार की समस्या एवं परेशानी होने पर तत्काल उन्हें अवगत कराने को कहा


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply