अहमदाबाद, 25 मार्च 2022। गुजरात मे΄ साारूढ़ भाजपा ने किसानो΄ को अपर्याप्त बिजली आपूर्ति के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्य विधानसभा के बाहर अपनी कमीज उतारने वाले का΄ग्रेस के दो विधायको΄ के खिलाफ कार्रवाई की मा΄ग की है। भाजपा सरकार पर किसानो΄ को पर्याप्त बिजली प्रदान करने मे΄ विफल रहने का आरोप लगाते हुए का΄ग्रेस के कम से कम 15 विधायक लगभग 10 मिनट तक विधानसभा भवन के मुख्य प्रवेश द्वार के पास धरने पर बैठे रहे, इस दौरान विधायक विमल चुडासमा और ललित वसोया ने अपनी कमीज उतार दी। साा पक्ष ने प्रश्नकाल के बाद विधानसभा मे΄ आपिा जताई, जिसके बाद अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने कहा कि वह आने वाले दिनो΄ मे΄ इस घटना के वीडियो िलप के माध्यम से अपना फैसला सुनाए΄गी।
भाजपा ने उठाई कार्रवाई की माग
देसाई ने अध्यक्ष से जरूरी कार्रवाई करने और इस तरह के विरोध के लिए विपक्षी दल को फटकार लगाने का आग्रह किया। देसाई की मा΄ग का समर्थन करते हुए शिक्षा म΄त्री जीतू वघानी ने कहा कि का΄ग्रेस विधायको΄ को उस गेट से परिसर मे΄ प्रवेश करने वाली महिला पुलिस कर्मियो΄, विधायको΄ और सरकारी अधिकारियो΄ के सामने अपने कपड़े उतारने से बचना चाहिए था। साथियो΄ के बचाव मे΄ का΄ग्रेस विधायक अमित चावड़ा ने दावा किया कि भाजपा ने अतीत मे΄ अपने राजनीतिक उद्देश्य के लिए विधानसभा परिसर का इस्तेमाल किया है।
चावड़ा ने दावा किया कि का΄ग्रेस विधायको΄ ने इसलिए विरोध किया यो΄कि किसानो΄ को खेती के लिए बिजली नही΄ मिल रही है। इस विधानसभा परिसर का इस्तेमाल सााधारी भाजपा अपने राजनीतिक उद्देश्यो΄ के लिए कर चुकी है। इस परिसर मे΄ लोगो΄ को इक_ा करने के बाद चुनाव स΄ब΄धी भाषण भी दिए गए थे।
इस तरह के कार्यक्रम यहा΄ भाजपा द्वारा रोजाना आयोजित किए जाते थे।
Check Also
नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र
Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …