कोरबा 25 मार्च 2022 (घटती-घटना)। एसईसीएल कुसमुंडा ने तय अवधि में रोजगार के लंबित प्रकरणों का निपटारा नहीं करने से 27 मार्च से अनिश्चितकालीन खदान बंदी का ऐलान किया है। जीएम दफ्तर के सामने भू विस्थापितों का धरना 4 माह से अधिक का समय हो गया ,अब भूविस्थापित आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैंं। एसईसीएल कुसमुंडा में रोजगार के पुराने लंबित प्रकरणों पर नौकरी की मांग को लेकर भू विस्थापितों का धरना जारी है। पूर्व में वार्ड पार्षद व कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह की अगुवाई में खदान बंदी कर कोयला उत्पादन ठप करने की चेतावनी देने पर एसईसीएल प्रबंधन ने त्रिपक्षीय वार्ता बुलाकर आश्वासन के बाद भू विस्थापितों ने आंदोलन स्थगित कर दिया था। लेकिन एसईसीएल प्रबंधन ने तय समय पर भू विस्थापितों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया। इससे धरने पर बैठे भू विस्थापितों ने अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। भू विस्थापित संघ के अध्यक्ष राधेश्याम कश्यप ने बताया कि 27 मार्च से अनिश्चितकालीन खदानबंदी कर कुसमुंडा खदान से कोयला उत्पादन प्रभावित किया जाएगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …