कोरबा 25 मार्च 2022 (घटती-घटना)। कोरबा मेडिकल कॉलेज का नामकरण स्वर्गीय बिसाहू दास महंत एवं मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल का नामकरण स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के नाम पर किए जाने की घोषणा का छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने हृदय से स्वागत किया है। डॉ. महंत ने कहा कोरबा जिले के आदिवासी नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट कर अपनी भावनाओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए यह घोषणा की है। डॉ. महंत ने कहा है कि बाबूजी स्व. बिसाहू दास, प्यारेलाल जी को सदैव अपना छोटा भाई मानते रहे। आज यह सुखद क्षण भी आया, जब चिकित्सा के क्षेत्र में कोरबा जिले में लिखी जा रही एक नई इबारत कोरबा मेडिकल कॉलेज में दोनों भाईयों के नाम रेखांकित हो रहे हैं। यह एक संयोग ही है कि, स्वर्गीय बिसाहू दास व स्वर्गीय प्यारेलाल का प्रेम इस मेडिकल कॉलेज और सम्बद्ध अस्पताल के रूप में सदैव प्रदर्शित होता रहेगा। डॉ. महंत ने इस अविस्मरणीय घोषणा के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुन: आभार प्रकट किया ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …