अम्बिकापुर 25 मार्च 2022 (घटती-घटना)। 17 मार्च को जवाहर मार्केट नवापारा में हुई डॉक्टर के घर में हुई चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दिनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी अनूप कुमार अग्रवाल निवासी राजपुर द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 17 मार्च को इसके भतिजा डाक्टर मुकेश अग्रवाल जिसका मकान जवाहर मार्केट नवापारा में है घर में ताला बंद कर बाहर गये थे। 16 मार्च की रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा ताला तोडक़र नगद एवं एलईडी टीवी अन्य सामानों को चोरी कर लिया लिया गया। गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी।
मुखबीर से पता चला की पूर्व में कई चोरियों में शामिल महाराजा गली निवासी गोधू संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है कि सुचना पर पुलिस ने संदेही गोधू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो डाक्टर मुकेश अग्रवाल जवाहर मार्केट में अपने दोस्त संजय भगत के साथ चोरी को अंजाम देनें की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी रूप साय यादव पिता अधनु यादव जाति बरगाह उम्र 29 वर्ष निवासी
जोरी स्कूल पारा थाना धौरपुर का निवासी है। जो जोडा पिपल महाराजा किराए के मकान में रहता है। संजय भगत पिता शिव चरण भगत उम्र 27 वर्ष निवासी सिलसीला खालपारा थाना लुण्ड्रा का मूल निवासी है। जो बौरीपारा शिकारी रोड सुनिल किराना स्टोर के निचे थाना कोतवाली अम्बिकापुर में किराए के मकान में रहता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के समान भी जब्त किया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अलरिक लकडा, उप निरी ओपी यादव, सरफराज फिरदौसी, सउनि भूपेश सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, विवेक पाण्डेय प्रआर सुधीर सिंह आर बृजेश राय, राकेश शर्मा, अमित विश्वकर्मा, विकास सिंह, समिनुल फिरदौसी, मंदु गुप्ता, शहबाज, अमृत सिंह सक्रिय रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …