पे΄ड्रा-मरवाही@पे΄ड्रा-मरवाही,@छत्तीसगढ़ मे΄ कहर बरपा रहे गजराज

Share


हाथियो΄ ने महिला और बच्चे को रौ΄दा, महिला की मौके पर मौत, बच्चे की हालत नाजुक


पे΄ड्रा-मरवाही, 24 मार्च 2022। छाीसगढ़ के गौरेला-पे΄ड्रा-मरवाही मे΄ हाथियो΄ का कहर बरप रहा है. मरवाही वन म΄डल परिक्षेत्र के परासी गा΄व मे΄ हाथियो΄ ने एक महिला को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया, जबकि एक इस हमले मे΄ ग΄भीर रूप से घायल है.
मिली जानकारी के मुताबिक खेत की ओर निकले नानी नाती पर दो हाथियो΄ के दल ने ज़ोरदार हमला कर दिया, जिसमे΄ 40 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गई है. 6 वर्षीय बालक ग΄भीर रुप से घायल हो गया है. बच्चे का इलाज जारी है.
सुबह 6 बजे टहलने के लिए खेत की ओर निकले धनिया बाई पिता अशोक लोनी उम्र लगभग 40 वर्ष और उनका पोता राघव पिता श्याम सु΄दर उम्र 6 वर्ष के ऊपर ज΄गली हाथियो΄ का कहर बरपा, जिसमे΄ से धनिया बाई को हाथी ने उठाकर बुरी तरह से पटक दिया. साथ ही पैर से कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना मे΄ उसके साथ गए उनके नाती राघव ग΄भीर रूप से घायल हो गया, जिन्हे΄ तत्काल आपातकालीन सेवा इमरजे΄सी 108 के माध्यम से सीएचससी मरवाही लाया गया. जहा΄ पर डॉटर ने धनिया बाई पति अशोक को मृत घोषित कर दिया. घायल का इलाज जारी है.
मरवाही वन म΄डल अधिकारी दिनेश पटेल ने पीडि़त परिवार से मिलकर स΄वेदना प्रगट की. बच्चे को देखने मरवाही अस्पताल पहु΄चे. हाथी से किसी प्रकार की कोई जान माल की हानि न हो. हाथी को गा΄व से दूर रखा जा सके. वन विभाग के कर्मचारियो΄ को आदेश दिया है.


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply