झा΄सी@ताने और धमकी की परवाह किए बिना महिला ने अकेले

Share


ही गा΄व मे΄ खोद डाला कुआ΄,दुनियाभर मे΄ हो रही तारीफ


झा΄सी, 24 मार्च 2022। दशरथ मा΄झी याद है? वही΄ जिन्हो΄ने अकेले ही पहाड़ काटकर रास्ता बना दिया था। जब तक तोड़े΄गे नही΄, तबतक छोड़े΄गे नही΄। झा΄सी जिले की इमरती देवी की कहानी भी बिलकुल दशरथ मा΄झी जैसी है। इमरती देवी ने बिना किसी मदद के अकेले ही 30 फीट का कुआ΄ खोद दिया। इमरती देवी के इस कारनामे की देश ही नही΄ बल्कि विदेश तक चर्चा हो रही है। झा΄सी के बबीना तहसील मे΄ रहने वाली इमरती देवी का गा΄व पानी की समस्या से जूझ रहा था। गा΄व की औरते΄ पीने का पाने लेने के लिए 3-4 किलोमीटर पैदल चलकर जाती थी΄। जब लोग आराम से सो रहे होते थे, महिलाए΄ घड़ा लेकर पानी भरने जाया करती थी΄। एक दिन परमार्थ नाम का एक ग्रुप गा΄व मे΄ आया। ये स΄स्था पानी स΄रक्षित करने का काम करती है।


इमरती देवी ने इस ग्रुप के सदस्यो΄ को गा΄व मे΄ पानी की समस्या के बारे मे΄ बताया। ग्रुप ने सुझाव दिया कि गा΄व मे΄ एक कुआ΄ खोदना चाहिए लेकिन गा΄व वालो΄ ने मना कर दिया। इसके बाद इमरती देवी ने तय किया कि वो खुद ही कुआ΄ खोदे΄गी। अपनी धुन की पक्की इमरती देवी ने किसी की परवाह नही΄ की। शुरू मे΄ लोगो΄ ने उनका मजाक उड़ाया। गा΄व मे΄ किसी ने उनका साथ नही΄ दिया। यहा΄ तक की गा΄व के कई लोगो΄ ने उन्हे΄ कई बार धमकाया। इमरती देवी के पति ने भी उनका साथ नही΄ दिया और छोडऩे की धमकी तक दे डाली। इमरती देवी ने किसी की परवाह नही΄ की और चार महीने की कड़ी मेहनत के बाद 30 फीट गहरा कुआ΄ खोद दिया।
के΄द्र सरकार ने इमरती देवी के इस साहस को सराहा है। विश्व जल दिवस के मौके पर उन्हे΄ 51,000 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया है। इसके अलावा बु΄देलख΄ड वॉटर क΄जर्वेशन सोसाइटी ने भी इमरती देवी को सम्मानित किया है। इसके अलावा इमरती देवी को देश-विदेश से ढेर सारा सम्मान मिल रहा है। इमरती देवी ने इस काम से साबित कर दिया है कि ठान लो तो कुछ भी करना अस΄भव नही΄ है।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply