सूरजपुर@कुदरगढ़ में दुकान आबंटन व पार्किंग स्थल हेतु आवेदन आमंत्रित

Share

सूरजपुर 24 मार्च 2022 (घटती घटना)। मॉ कुदरगढी लोकन्यास ट्रस्ट के तत्वाधन में मॉ कुदरगढ़ी परिसर में 02 अप्रैल से 09 अप्रैल 2022 तक नवरात्र का आयोजन है। इस दौरान परिसर के क्षेत्र में दुकान लगाने के लिए इच्छुक दूकानदार कुदरगढ़ के ट्रस्ट कार्यालय में संपर्क कर विधिवत फार्म भर कर जमा कर सकते है ताकि ट्रस्ट के नियमों के तहत् निर्धारित चयनित स्थल पर दूकान आबंटित की जा सकें, साथ ही मेला परिसर में दो पहियाँ व चार पहिया वाहनों की पार्किंग स्थल की निविदा भी की जानी है, इच्छुक ठेकेदार विधिवत सभी प्रकार के आवश्यक जानकारी के साथ फार्म भर कर ट्रस्ट कार्यालय में प्रबंधक, सचिव ट्रस्ट के पास जमा करें फार्म जमा करने की तिथि 24 मार्च से 29 मार्च तक निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के पश्चात् फार्म जमा करने पर विचार नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 7999186633 एवं 8319040553 पर संपर्क कर सकते है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply