-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर 24 मार्च 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने मनेंद्रगढ़ में विकसित हो रहे मेरिन फॉसिल्स पार्क का नामकरण गोण्डवाना मेरिन फॉसिल्स पार्क करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड नवा रायपुर को प्रस्ताव भेजने कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखा है। विधायक कमरो ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा मनेंद्रगढ़ में विश्वस्तरीय भूगर्भीय धरोहर मेरिन फॉसिल्स पार्क को विकसित एवं संरक्षित किया जा रहा है। एशिया के सबसे बड़े इस गोण्डवाना समुद्री जीवाष्म जैव विविधता पार्क के नामकरण हेतु सर्व आदिवासी समाज एवं गोंड रचनात्मक समाज कल्याण समिति कोरिया द्वारा गोण्डवाना मेरिन फॉसिल्स पार्क रखे जाने के संबंध में मांग की है। विधायक कमरो ने कहा कि मनेंद्रगढ़ में विकसित हो रहे मेरिन फॉसिल्स पार्क में पृथ्वी संरचना कालखण्ड सूचक गोण्डवाना शब्द का उल्लेख हुआ है। इसके संरक्षण, संवर्धन के लिए पूर्व में भी विभिन्न समाचार पत्रों एवं उनके द्वारा किए गए पत्राचार में भी गोण्डवाना शब्द का उल्लेख रहा है, जिसके कारण इसके नामकरण में गोण्डवाना शब्द को रेखांकित कराते हुए जनभावनाओं के अनुरूप गोण्डवाना मेरिन फॉसिल्स पार्क मनेंद्रगढ़ किए जाने हेतु
कलेक्टर की ओर से प्रस्ताव छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड को भेजा जाना उचित होगा। विधायक ने अपने पत्र में कलेक्टर को मेरिन फॉसिल्स पार्क मनेंद्रगढ़ का नामकरण गोण्डवाना मेरिन फॉसिल्स पार्क करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधत बोर्ड नवा रायपुर को अविलंब प्रस्ताव भेजने को कहा है साथ ही इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्र की प्रतिलिपि छग राज्य जैव विविधता बोर्ड नवा रायपुर को भी प्रेषित की है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …