अंबिकापुर@वन ठेकेदार संघ ने काष्ठागार में मनाई होली,पर्यावरण स्वच्छता के लिए लिया संकल्प

Share

अंबिकापुर 24 मार्च 2022 (घटती घटना)। अम्बिकापुर नगर के वन विभाग काष्ठागार में 24 मार्च को नीलामी के पश्चात सरगुजा वन ठेकेदार संघ के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल की उपस्थिति में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।संघ के सदस्यों ने जमकर रंग गुलाल खेलते हुए होली का जश्न मनाया।इस दौरान सामूहिक भोज उपरांत पर्यावरण विषय पर चिंतन करते हुए वृक्षारोपण के लिए योजना बनाई गयी।संघ अम्बिकापुर में चल रहे स्वच्छ सर्वेक्षण में भी अपनी भागीदारी व हर प्रकार से मदद करने पर निर्णय लिया।संघ ने पर्यावरण को बचाने वह स्वच्छता में अपनी भूमिका निभाने का भी संकल्प लिया। होली मिलन समारोह में संघ के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि मिलन समारोह से पारिवारिक और सामाजिक सामंजस्य बढ़ता है।संघ पूरे सरगुजा में पर्यावरण की रक्षा के लिए संकल्पित है,आने वाले समय में संघ द्वारा वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा एवं स्वच्छता में भी अपनी भागीदारी निभाएगा। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष राजीव अग्रवाल,उपाध्यक्ष मनीष गोयल, सचिव मुकेश अग्रवाल,जनकलाल गोयल, सीपी गोयल, संतोष अग्रवाल,पवन अग्रवाल,पी के अग्रवाल, कुलदिप चौधरी,राकेश शर्मा,कैलाश शर्मा, किशन अग्रवाल,विक्की अग्रवाल,दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, पी एस बंसल,काशी अग्रवाल,अनिल गोयल,कमल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, विजय सिंह, सुराजपुर से पवन अग्रवाल, सतीश बंसल,रायपुर से हरशुक भाई पटेल,जससु भाईई पटेल,निलेश पटेल,परवीन पटेल, जगदीश पटेल सहित अन्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply