खडग़ंवा@एकलव्य आवासीय विद्यालय पोडीडीह में छात्रा के द्वारा आत्महत्या करने का किया गया प्रयास

Share


-राजेन्द्र शर्मा-
खडग़ंवा 21 मार्च 2022 (घटती-घटना)। खडग़वां के पोडीडीह में स्थापित आदिवासी एकलब्य आवासीय विद्यालय जो खड़गवां व कोरिया जिले की शान है उसको अकर्मण्यता का ग्रहण लग गया है जिस विद्यालय को हम अपना गौरव मानते हैं उस विधालय में आए दिन कोई न कोई घटना घटित होते रहतीं हैं ऐसा ही मामला मंगलवार की रात लगभग 8बजे कक्षा 9 वीं की छात्रा ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे देने की कोशिश की साथ में रह रहे सहेलियों की तत्परता से उसे फांसी के फंदे से उतार लिया गया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खडग़वां में उपचार करने ले जाया गया जहां उपचार के दौरान डाक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया जानकारी के अनुसार छात्रा का मोबाइल परीक्षा हाल में परीक्षा देते समय पकड़ा गया था जिस पर अधीक्षिका ने छात्रों को फटकार लगाई थी जिससे क्षुब्ध होकर छात्रा ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की इस तरह की यह पहली घटना नहीं है इसके पहले लगभग 3 से4 माह पहले दो छात्रा स्कूल परिसर से लापता हुई थी जिसे भी विद्यालय प्रशासन ने मामले को दबा दिया गया इसके अलावा यहां परिसर के अंदर शराबखोरी होने का मामला भी प्रकाश में आया विद्यालय में बच्चे शराब पी कर अपने जूनियर बच्चों को मारपीट कर रहे हैं और विद्यालय प्रशासन उसको भी दबाने में लगा है आज की घटना उसी का परिणाम है जांच होगी तो बहुत कुछ निकलकर सामने आएगा लेकिन जांच के नाम पर लीपापोती करने की कोशिश जारी है अगर पहले हुई घटनाओं में कार्यवाही होती तो शायद कल जो घटना घटित हुई उसकी पुनरावृत्ति नहीं होती
इस संबंध में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरिया से कल जो घटना घटी है उसके संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि कलेक्टर को जानकारी मिली है जिसके जांच करने का जिम्मा सौंपा गया है निष्पक्ष जांच कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही होगी चाहे वो कोई भी हो।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply