सूरजपुर@वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के परिजनों को पत्रकारों ने दी श्रदांजलि

Share

सूरजपुर 23 मार्च 20-22 (घटती घटना). नगर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे विगत दिनों परिवार सहित परिवारिक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने जाते वक्त सड़क हादसे में श्री दुबे खुद गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उनके माता,पत्नी,पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई जिनका रविवार को अंतिम संस्कार किया गया. आज स्थानीय रेस्ट हाउस में नगर के पत्रकारों ने एक श्रदांजलि सभा का आयोजन कर श्री दुबे की माता श्रीमती मानमती दुबे पत्नी श्रीमती देवरूपी दुबे व पुत्र नवीन दुबे को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और दुर्घटना में घायल वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे जी के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना की। इस दौरान विभिन्न प्रकार संघठन के पदाधिकारी ओंकार पांडेय सुनील अग्रवाल चंचलेश श्रीवास्तव,राजेश सोनी,संतोष सोनी,अजय सोनी,नौशाद अहमद,दिलशाद अहमद,अनवर खान,ओपी तिवारी,विनय मिश्रा,इमाम हसन,विष्णु कसेरा,शमरोज खान,सुभाष गुप्ता,नितेश गुप्ता,जानी,अमीर खान,कौशलेंद्र यादव,रामजी,नीरज,राकेश जायसवाल,नदीम खान अमन सहित बड़ी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply