नवा बिहान अभियान के तहत ली गयी बैठक, ग्राम चिरगा के 500 से अधिक ग्रामीण हुए शामिल
अम्बिकापुर 23 मार्च 20-22 (घटती घटना) पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन में नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिला सरगुजा में नशे के कारोबारियों एवं उससे जुड़े लोगों का पहचान करके लगातार कार्यवाही की जा रही है और इसमें कई सफलताएं भी अर्जित की गई है । नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ साथ, सरगुजा जिले के निवासियो को नशे से दूर रखने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, जिसके तहत स्कूल कॉलेजो के साथ साथ ऐसे जगहों की पहचान कर जहां नशा बहुतायत से होता है वहाँ बैठकें ली जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को जन जागरूकता के तहत ग्राम चिरगा थाना बतौली में नवा बिहान कार्यक्रम का आयोजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं एसडीओपी सीतापुर चंद्रकांत गवरना के नेतृत्व में किया गया। जिसमे गायत्री परिवार एवं ब्रह्माकुमारी परिवार की ओर से भी इसमें सहभागिता निभाते हुए जो लोग नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं उनको आध्यात्मिकता से बाहर कैसे निकाला जाए इस संबंध में बताया गया। इस पर ग्राम वासियों का ध्यान आकर्षित कराया गया। नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम लगातार शहर एवं ग्रामीण अंचलों में चलाया जा रहा है, आज के कार्यक्रम में ग्राम चिरगा से लगभग 500 से अधिक ग्रामीण शामिल हुए। इस अवसर पर गायत्री परिवार से भाई हरिप्रसाद तथा अरविंद गोयल प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के दीदी बीडीसी लीलावती पैकरा ग्राम सरपंच पुष्पा पैकरा साथ ही साथ विशेष रुप से रक्षित निरीक्षक एवं यातायात प्रभारी जयराम चेरमाको थाना प्रभारी बतौली आरपी साहू तथा अन्य थाना स्टाफ उपस्थित थे।