अम्बिकापुर@शहीदों की स्मृति में निकली प्रभात फेरी निकल कर दी गई श्रद्धांजलि

Share

अम्बिकापुर 23 मार्च 20-22 (घटती घटना) भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा अंबिकापुर द्वारा 23 मार्च को शहीदों की स्मृति में प्रभात फेरी निकाली गई द्य इस प्रभात फेरी में शहर के गणमान्य व्यक्ति छात्र तथा विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में शामिल हुए द्य पिछले 35 सालों की परंपरा को निभाते हुए इप्टा की अंबिकापुर इकाई के द्वारा आज शहीद भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु के सम्मान में उनकी शहादत दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई द्य प्रात: 7:00 बजे अंबिकापुर के गांधी चौक से प्रभातफेरी प्रारंभ हुई और देवीगंज रोड से होते हुए यह प्रभात फेरी महामाया चौक तक पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गई जहां पहुंचकर सभी लोगों के द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई इसके बाद 2 मिनट का मौन धारण करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई द्य अंत में इप्टा द्वारा जारी पर्चे का पाठ किया गया द्यप्रेस विज्ञप्ति
भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा अंबिकापुर द्वारा आज 23 मार्च को शहीदों की स्मृति में प्रभात फेरी निकाली गई द्य इस प्रभात फेरी में शहर के गणमान्य व्यक्ति छात्र गण तथा विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में शामिल हुए द्यपिछले 35 सालों की परंपरा को निभाते हुए इप्टा की अंबिकापुर इकाई के द्वारा आज शहीद भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु के सम्मान में उनकी शहादत दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई द्य
प्रात: 7:00 बजे अंबिकापुर के गांधी चौक से प्रभातफेरी प्रारंभ हुई और देवीगंज रोड से होते हुए यह प्रभात फेरी महामाया चौक तक पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गई जहां पहुंचकर सभी लोगों के द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई इसके बाद 2 मिनट का मौन धारण करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई द्य अंत में अंजनी पांडे ने इप्टा द्वारा जारी पर्चे का पाठ किय द्यप्रभात फेरी के दौरान शहीदों को याद करते हुए गगनभेदी नारे लगाए गए साथ ही शहीदों के प्रिय गीत मेरा रंग दे बसंती चोला और सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है का पाठ किया गया। इस अवसर पर इप्टा की अंबिकापुर इकाई के द्वारा एक पर्चा जारी किया गया जिसमें देश की वर्तमान दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की गई। सभा स्थल पर अंबिकापुर इप्टा के सदस्यों ने नगर निगम अंबिकापुर तथा अंबिकापुर के जनप्रतिनिधियों से यह मांग रखी कि अब तक हमारे शहर में भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु की स्मृति में कोई मूर्ति नहीं लगी है। किसी चौराहे को उनके नाम घोषित नहीं किया गया है इसलिए यह मांग किया जाता है कि किसी चौराहे को भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के नाम घोषित कर उनके प्रतिमाओं को स्थापित किया जाए। आज के इस प्रभात फेरी के आयोजन में अंबिकापुर के अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें प्रगतिशील लेखक संघ, अखिल भारतीय एकजुटता एवं शांति संगठन, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन, भगत सिंह अकादमी रेहाना फाउंडेशन, विवेकानंद स्कूल एमपी एस आर यूनियन आदिवासी एकता मंच रेलवे यूनियन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन शहडोल डिवीजऩ प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ भारतीय पेंशनर्स समाज , इड़ा साहित्यिक संस्था, सीजीपीवीएस,होली क्रॉस विमेंस कॉलेज अंबिकापुर मार्गदर्शन कॉलेज अंबिकापुर सेंट जेवियर कॉलेज अंबिकापुर मणिपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर ओरिएंटल पब्लिक स्कूल अंबिकापुर पीजी कॉलेज अम्बिकापुर अपने कार्यक्रम अधिकारी के साथ उपस्थित थीं। छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए द्य इस आयोजन में अखिल भारतीय किसान सभा छत्तीसगढ़ किसान सभा तथा सीटू एवं एटक के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेढ्ढ इस बार भी परंपरागत ढंग से शहीद रथ के निर्माण में संजय शर्मा और ध्वनि विस्तारक यंत्र के सहयोग में धर्म गुप्त जी का सहयोग रहा इस संपूर्ण आयोजन की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह रही कि इस आयोजन में युवा छात्र छात्राओं से लेकर वरिष्ठ और अति सम्मानित बुजुर्ग जन शामिल हुए साथ ही जिला न्यायालय से वरिष्ठ अधिवक्ता जन भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
अध्यक्ष इप्ता अंबिकापुर के अध्यक्ष अंजनी पांडे ने सभी सहयोगी संस्थाओं और शहर के नागरिक बंधुओं तथा स्कूली संस्थाओं का सहयोग हेतु धन्यवाद अर्पित किया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply