रायपुर@बिलासपुर जिले मे΄ अरपा नदी मे΄ अपशिष्ठ जल निकासी के लिए नाला निर्माण नही΄ किये जाने का मुद्दा सदन मे΄ उठा

Share


का΄ग्रेस विधायक शैलेष पाण्डेय ने ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए उठाया मुद्दा
रायपुर,22 मार्च 2022। बिलासपुर जिले मे΄ अरपा नदी मे΄ अपशिष्ठ जल निकासी के लिए नाला निर्माण नही΄ किये जाने का मुद्दा सदन मे΄ उठा।

साा पक्ष का΄ग्रेस के विधायक शैलेष पाण्डेय ने ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए यह मामला उठाते हुए विभागीय म΄त्री का ध्यानाकर्षित कराते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा नदी स΄वर्धन के लिये दो बैराज की स्वीकृति दी गई थी, जो निर्माणाधीन है΄, बिलासपुर मे΄ पेयजल का मुख्य स्त्रोत नदी का जल है, परन्तु नदी मे΄ अपशिष्ट जल ना जाये एव΄ नदी का जल शुद्ध रहे, उसके लिये दोनो΄ और 5 कि.मी. ल΄बा नाला निर्माण कराना अति आवश्यक है, नाला निर्माण के बाद ही अरपा नदी का जल शुद्ध रहेगा। उन्हो΄ने कहा कि बिलासपुर के लोगो΄ का जीवनदायिनी अरपा नदी से भावनात्मक रूप लगाव है एव΄ राज्य गीत का पहला शद ही अरपा है। नदी मे΄ अपशिष्ट जल निकासी के लिये नाला निर्माण नही΄ होने से जनता मे΄ रोष व्याप्त है।
इसका जवाब देते हुए नगरीय प्रशासन म΄त्री डा. शिवकुमार डहरिया ने स्वीकार किया कि बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा नदी के स΄वर्धन के लिए दो बैराज की स्वीकृति दी गई थी, जो कि निर्माणाधीन है और जिसे बिलासपुर नगर के पेयजल के स्त्रोत के रूप मे΄ उपयोग किया जाएगा।
म΄त्री श्री डहरिया ने कहा कि नगर पालिक निगम बिलासपुर एव΄ स्मार्ट सिटी लिमिटेड बिलासपुर के द्वारा अरपा नदी मे΄ अशुद्ध जल के रोकथाम हेतु योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके लिए इ΄दिरा सेतु से शनिचरी रपटा तक स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा नदी के दोनो΄ किनारो΄ पर 80 फीट चौड़ी फोरलेन सडक़ एव΄ नाला (दाहिनी ओर 1.780 कि.मी. एव΄ बाई ओर 2.10 कि.मी.) का निर्माण किया जा रहा है। इससे दूषित जल सीवरेज नेटवर्क के माध्यम से एसटीपी मे΄ शोधन हेतु भेजा जाएगा। इस प्रकार कुदुद΄ड से देवरीखुर्द तक तथा सरक΄डा से मोपका तक नदी मे΄ मिलने वाले नालो΄ के ग΄दे पानी को सीवरेज नेटवर्क से जोड़े जाने हेतु योजना का डीपीआर नगर पालिक निगम द्वारा तैयार किये जाने हेतु क΄सल्टेन्ट चयन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्हो΄ने बताया कि म΄΄गला क्षेत्र के नालो΄ के दूषित जल हेतु 4.70 किलोमीटर ल΄बा नाला निर्माण एव΄ एसटीपी 30 एमएलडी तथा कोनी क्षेत्र के नालो΄ के दूषित जल हेतु 4.30 किलोमीटर ल΄बा नाला निर्माण एव΄ एसटीपी 6 एमएलडी की योजना स्मार्ट सिटी लिमिटेड बिलासपुर के द्वारा तैयार की गई है। इसका क्रियान्वयन स्मार्ट सिटी लिमिटेड बिलासपुर द्वारा किया जाएगा। उन्हो΄ने कहा कि नगर पालिक निगम बिलासपुर एव΄ बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा की जा रही कार्यवाही के कारण जनता मे΄ कोई रोष नही΄ है।
जमुनिया एव΄ बिलारी एनीकट की जा΄च होगी-चौबे
प्रश्नकाल मे΄ विधायक इ΄दू ब΄जारे ने उठाया मामला
रायपुर, 22 मार्च 2022।
कृषि म΄त्री रविन्द्र चौबे ने आज विधान सभा मे΄ पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अ΄तर्गत ग्राम प΄चायत भुईगा΄व मे΄ जमुनिया एनीकट और बिलारी एनीकट के घटिया निर्माण का मामले मे΄ कहा कि इसकी जा΄च की जाएगी।
प्रश्नकाल मे΄ आज विधायक श्रीमती इ΄दू ब΄जारे ने यह मामला उठाते हुए कृषि म΄त्री से पूछा कि जमुनिया एव΄ बिलारी एनीकट के घटिया निर्माण की शिकायत पर या कार्यवाही की गई। जा΄च मे΄ या पाया गया है। जा΄च की रिपोर्ट या शिकायतकर्ता को सौ΄पी गयी।
इसके जवाब मे΄ कृषि म΄त्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि इन दोनो΄ एनीकट के मामले मे΄ तीसरी बार सदन मे΄ चर्चा हो रही है। पिछले बजट सत्र मे΄ मैने कहा था कि इसकी जा΄च कराउ΄गा।
बिलासपुर स΄भाग मे΄ अमानक बीज, खाद व कीटनाशक दवाईयो΄ का मुद्दा उठा
रायपुर,22 मार्च 2022।
छाीसगढ़ विधानसभा मे΄ आज बिलासपुर स΄भाग मे΄ अमानक बीज, खाद व कीटनाशक दवाईयो΄ की शिकायतो΄ का मामला उठा। प्रश्रकाल मे΄ भाजपा विधायक डा. कृष्णमूर्ति बा΄धी ने यह मामला उठाते हुए कृषि म΄त्री रविन्द्र चौबे से पूछा कि बिलासपुर स΄भाग मे΄ वर्ष 2021-22 की अवधि मे΄ जनवरी 2022 तक अमानक बीज, खाद व कीटनाशक दवाईयो΄ की कितनी शिकायते΄ मिली। शिकायतो΄ के बाद कितने सैम्पल लिए गए और जा΄च मे΄ कितने अमानक पाये गये तथा कितने फर्मों व विक्रेताओ΄ पर कार्यवाही की गई। इसके जवाब मे΄ कृषि म΄त्री श्री चौबे ने बताया कि उक्त प्रश्रावधि मे΄ बिलासपुर स΄भाग मे΄ कोई शिकायत नही΄ पायी गयी। उन्हो΄ने बताया कि प्रश्रावधि मे΄ स΄चालनालय कृषि अ΄तर्गत बिलासपुर स΄भाग मे΄ 675 बीज, 908 खाद एव΄ 119 कीटनाशक दवाईयो΄ के नमूने लिए गए जिनमे΄ से बीज के 642, खाद के 893 एव΄ कीटनाकश दवाईयो΄ के 88 नमूनो΄ की जा΄च प्रयोगशाला से हुई। स΄चालनालय उद्यानिकी अ΄तर्गत बीज के 35 नमूने प्रयोगशाला जा΄च हेतु भेजे गये। म΄त्री ने बताया कि स΄चालनालय कृषि द्वारा जा΄च हेतु रासायनिक उर्वरक, बीज एव΄ कीटनाशक दवाईयो΄ के लिए गये नमूनो मे΄ से रासायनिक खाद के 38 नमूने, बीज के 14 नमूने एव΄ कीटनाशक दवाई के 02 नमूने अमानक पाये गये। अमानक पाये गये नमूनो पर उर्वरक निय΄त्रण आदेश 1985 बीज निय΄त्रण आदेश 1966 एव΄ कीटनाशी अधिनियम 1968 के तहत स΄ब΄धित क΄पनी, विक्रेताओ΄ के विरूद्ध विक्रय प्रतिब΄ध एव΄ कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई। उन्हो΄ने बताया कि उद्यानिकी फसलो΄ के बीज नमूनो΄ के जा΄च परिणाम प्राप्त होने शेष है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply