सा΄बा, 22 मार्च 2022। कश्मीरी प΄डितो΄ के मुद्दे पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स ने देश मे΄ नई बहस छेड़ दी है। इस फिल्म को लेकर सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज होता जा रहा है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यम΄त्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर फाइल्स का जिक्र करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। मुफ्ती ने कहा है कि बाबर और और΄गजेब से हमारा या लेना-देना? आप उन्हे΄ यो΄ याद करते है΄। महबूबा ने साथ ही कहा कि हि΄सा के दौर मे΄ उनके पिता के मामा और चचेरे भाई को भी मार दिया गया था।
मेरे पिता के मामा और चचेरे भाई को मार दिया गया
कश्मीरी प΄डितो΄ के पलायन और कश्मीर फाइल्स पर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा, ये सब हमने देखा है। मेरे पिताजी के मामाजी को मार दिया गया। मेरे पिताजी के चचेरे भाई को मारा गया। धारा 370 के हटने के बाद जम्मू के लोगो΄ ने बहुत बुरा वक्त देखा है।
फारूक बोले- तो कही΄ भी फा΄सी पर लटकने को तैयार
कश्मीरी प΄डितो΄ के पलायन के मुद्दे पर चल रही बयानबाजी के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अदुल्ला ने भी बयान दिया है। फारूक ने कहा है कि अगर घाटी से कश्मीरी प΄डितो΄ के पलायन के लिए वह जिम्मेदार है΄ तो किसी भी जगह पर फा΄सी पर लटकने के लिए तैयार है΄। 90 के दशक मे΄ घाटी से बड़े पैमाने पर कश्मीरी प΄डितो΄ का पलायन हुआ। इस दौरान कश्मीरी प΄डितो΄ का नरस΄हार भी हुआ। हाल ही मे΄ रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स पलायन और खूनखराबे के उस दौर की पृष्ठभूमि पर बनी है।
अब जिन्ना छोडक़र बाबर-और΄गजेब को याद करते है΄
सा΄बा मे΄ एक सभा के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा, और΄गजेब 500 साल पहले था, बाबर 800 साल पहले था। हमारा उसके साथ या लेना-देना। आप उसे यो΄ याद करते हो। हमने बहुत बुरे वक्त देखे है΄। लेकिन हम चाहते है΄ कि यह खून-खराबा अब हमेशा के लिए ब΄द हो। मगर ये (बीजेपी) नही΄ चाहते। ये चाहते है΄ कि पाकिस्तान के साथ हमारा झगड़ा रहे। हि΄दू, मुस्लिम, जिन्ना करते रहे΄। अब तो ये जिन्ना को छोडक़र बाबर और और΄गजेब को याद करते है΄।
