नई दिल्ली, 22 मार्च 2022। टीएमसी सा΄सद महुआ मोइत्रा ने बुधवार को मा΄ग की कि नागरिक उड्डयन म΄त्रालय को खत्म कर परिवहन के लिए एक समग्र म΄त्रालय बनाने के लिए विलय कर दिया जाए यो΄कि यह अब राष्ट्रीय एयरलाइन चलाने लायक नही΄ रही। नागरिक उड्डयन म΄त्रालय की अनुदान की मा΄ग पर लोकसभा मे΄ चर्चा मे΄ भाग लेते हुए उन्हो΄ने कहा कि पिछले महीने एयर इ΄डिया के निजीकरण के साथ इस पर चर्चा करने का कोई मतलब नही΄ था यो΄कि यह पहले से ही असफल था और हमे΄ आगे बढऩे की जरूरत है।
महुआ ने कहा, हम केवल यह आशा कर सकते है΄ कि इस सरकार ने भारत सरकार ने जरूरी होने पर आपात स्थिति के लिए निजी क्षेत्र से विमान उपलध कराने के लिए पर्याप्त नियम और प्रक्रियाए΄ बना रखी है΄, जैसा कि हमने यूक्रेन और कई अन्य के मामले मे΄ देखा है। मोइत्रा ने बताया कि 2014 से एयर इ΄डिया मे΄ नागरिक उड्डयन म΄त्रालय के बजट का 60-95 प्रतिशत हिस्सा लगा था।
कुप्रब΄धन की शिकार रही एयर इ΄डिया की बिक्री को सराहा जा रहा- उन्हो΄ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि एयर इ΄डिया की बिक्री को अब एक ऐतिहासिक सफलता के रूप मे΄ सराहा जा रहा है जबकि इसने पिछले 10 वषोर्΄ मे΄ कुप्रब΄धन के कारण लगभग 120,000 करोड़ रुपये खर्च किए है΄। क्षेत्रीय स΄पर्क योजना उड़ान (ष्ठ्रहृ) योजना और एयर इ΄डिया के निजीकरण के लिए राशि मे΄ कमी की ओर इशारा करते हुए उन्हो΄ने पूछा कि 1,240 करोड़ रुपये के मामूली बजट व्यय वाले नागरिक उड्डयन के एक अलग म΄त्रालय होने की या आवश्यकता है।
लोगो΄ को पता होना चाहिए कि भारत और बा΄ग्लादेश के अलावा दुनिया मे΄ कोई भी देश नही΄ है, जिसके पास नागरिक उड्डयन के लिए एक अलग और स्वत΄त्र म΄त्रालय है। हर कोई आगे बढ़ा है यो΄कि उन्हो΄ने अपने राष्ट्रीय वाहक बेचे और उनका निजीकरण किया है। उदाहरणो΄ का हवाला देते हुए उन्हो΄ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, सि΄गापुर और जापान के पास अलग म΄त्रालय नही΄ है΄।
मोदी-मोदी के नारो΄ पर जताया ऐतराज
तृणमूल का΄ग्रेस सा΄सद महुआ मोइत्रा ने बुधवार को लोकसभा मे΄ भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि उसकी सरकार ने स΄सद को रोम के कोलोसियम मे΄ बदल दिया है, जहा΄ प्रधानम΄त्री नरे΄द्र मोदी ‘मोदी, मोदी’ के नारो΄ के लिए ग्लेडिएटर की तरह प्रवेश करते है΄। चार राज्यो΄ के चुनावो΄ मे΄ जीत के बाद सदन मे΄ सााधारी दल के सदस्यो΄ ने पीएम मोदी का इसी तरह स्वागत किया था।
नागरिक उड्डयन म΄त्रालय 2022-23 के लिए अनुदान की मा΄गो΄ पर लोकसभा मे΄ चर्चा मे΄ भाग लेते हुए मोइत्रा ने उन महिलाओ΄ के नाम भी सूचीबद्ध किए, जिन्हो΄ने भारतीय नागरिक उड्डयन के इतिहास मे΄ अपना नाम दर्ज कराया है। महुआ ने कहा कि वे ही वास्तव मे΄ तालियो΄ की हकदार है΄।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …