कोरबा@शराब दुकान के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Share


महिलाओं ने शराबियों को भेंट किए फूल

कोरबा ,22 मार्च 2022(घटती-घटना)। पार्षद के नेतृत्व में मुख्य मार्ग और बस्ती के समीप खोली गई शराब दुकान के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया । कोरबा नगर निगम कार्यालय के समीप बालको रोड पर देसी शराब दुकान संचालित है। वाल्मीकि आश्रम, आदिवासी कन्या आश्रम समेत घनी बस्ती के मध्य चल रही शराब दुकान के विरोध में वार्ड पार्षद चंद्रलोक सिंह के नेतृत्व में शराब दुकान के समीप ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया । महिलाओं ने शराब क्रय करने वाले मदिरा प्रेमियों को गुलाब का फूल देकर समर्थन मांगा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply