अम्बिकापुर,22 मार्च 2022(घटती-घटना)। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा विद्यार्थी उत्कर्ष योजना संचालित की जाती है। शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 27 मार्च 2022 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गई है। यह परीक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय के कन्या शिक्षा परिसर में होगी।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने कहा है कि जिन छात्र-छात्राओं द्वारा प्रवेश के लिए आवेदन पत्र सहायक आयुक्त कार्यालय में जमा किया है उन्हें सहायक आयुक्त कार्यालय से एवं जिन छात्र-छात्राओं ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय या लखनपुर, उदयपुर, लुण्ड्रा, बतौली, सीतापुर एवं मैनपाट के मंडल संयोजक के पास आवेदन पत्र जमा किया है उन्हें संबंधित मंडल संयोजकों से संपर्क कर 23 मार्च तक प्रवेश पत्र प्राप्त करना होगा। इसके साथ निर्धारित परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर से परीक्षा प्रारंभ होने से डेढ़ घंटे पूर्व केन्द्राध्यक्ष से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा तिथि को अपने साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना होगा साथ ही उन्हें मॉस्क लगाकर आना अनिवार्य है।
ज्ञातव्य है कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पालकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। उनके पालकों को आयकर दाता नहीं होना चाहिए। उन्हें सरगुजा जिले का मूल निवासी तथा ग्रामीण अंचल के विद्यालय में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत होना चाहिए।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …