अम्बिकापुर,22 मार्च 2022(घटती-घटना)। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले में चलाए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना बतौली द्वारा 93 नग कप सिरप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कर से नशीली कफ सिरप की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना बतौली को मुखबिर से जानकारी मिली की एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी कार क्रमांक सीजी 04 डीएल 7786 से नशीली कफ सिरप की तस्करी की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार को रोक कर तलाशी ली गई। कर में दो लोग सवार थे। कार में 93 नग कप सीरप पाया गया। पुलिस ने आरोपी योगेश पोर्ते पिता स्व खीरू साथ पोर्ते उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम भटको लंगरूपारा तथा बगल सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम छोटू यादव पिता द्वारिका प्रसाद यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम गेरसा थाना लुण्ड्रा का होना बताया। दोनों कफ सिरप बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …