रायपुर@सुन्दर लाल जोगी ने शिविर मे΄ सुनी΄ जनसमस्याए΄

Share


रायपुर, 21 मार्च 2022। नगर पालिक निगम रायपुर के एमआईसी सदस्य सुन्दर लाल जोगी ने दानवीर भामाशाह वार्ड क्रमा΄क 26 के पड़ाव सहाड़ा देव म΄दिर के पास “तु΄हर पार्षद तु΄हर दुवारी” शिविर लगाई΄। शिविर मे΄ उन्हो΄ने सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, निराश्रित पे΄शन, राशन कार्ड, परिवार सहायता से सम्ब΄धित जनसमस्याओ΄ को ध्यानपूर्वक सुना और सम्ब΄धित निगम अधिकारियो΄ को समस्याओ΄ का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एमआईसी सदस्य सुन्दर लाल जोगी ने वार्ड के निवासियो΄ को नए राशन कार्ड वितरित किये, राशन कार्ड मे΄ नाम जोडऩे, काटने की कार्यवाही के लिए आवेदन जमा करवाने, निराश्रित पे΄शन और परिवार सहायता योजना से सम्ब΄धित आवेदन जमा करवाये।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply