कोरबा,21 मार्च 2022 (घटती-घटना)।पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में कोरबा जिला में लगातार अवैध गतिविधियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मानिकपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ताज हुसैन उर्फ टाईगर अपने पास चोरी की मोटर सायकल रखा हुआ है, और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा हैं, मुखबीर से प्राप्त सूचना से अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू व थाना प्रभारी कोतवाली रामेंद्र सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ,तब वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में संदेही ताज हुसैन उर्फ टाईगर से पूछताछ करने पर पहले तो जुर्म करने से इंकार किया, किन्तु पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी के कब्जे से दो मोटर सायकल(01. ॥द्गह्म्श ॥शठ्ठस्रड्ड ष्टष्ठ ष्ठद्गद्यह्व&द्ग मोटरसायकल जिसमे ष्टत्र 12 ्र्र 7889 नम्बर का नंबर प्लेट लगा हुआ है जिसका चेचिस नम्बर-रूक्चरु॥्ररुरुश्वक्क्र9507301 है कीमती लगभग 45000/-, 02. ॥द्गह्म्श ष्ठह्म्द्गड्डद्व ङ्घह्वद्दड्ड मोटरसाइकिल जिसमे ष्टत्र 12 ्रस् 8996 नंबर का नंबर प्लेट लगा हुआ है जिसका चेचिस नम्बर रूश्व4छ्वष्ट677छ्व॥8073653 है कीमती लगभग 50000/-) व एक्टीवा वाहन (ग्रे कलर की होण्डा एक्टीवा स्कूटी जिसमें ष्टत्र 04 ष्ठङ्क 5584 नंबर का नंबर प्लेट लगा हुआ है जिसका चेचिस नम्बर रूश्व4छ्वष्ट449रु्र8159876 है कीमती लगभग 45,000/-) जुमला कीमती 140000/- रूपये जप्त किया गया।जिससे आरोपी का कृत्य धारा 41(1-4)द0प्र0स0/ 379 भादवि का घटित करना पाये जाने से आरोपी ताज हुसैन उर्फ टाइगर के विरूद्ध इस्तगासा कमांक 7/2022 तैयार कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा प्राप्त की गई है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर मयंक मिश्रा, प्रआर गोविंद सिंह राजपूत, आर. आलोक टोप्पो, आर. जय प्रकाश यादव, आर. अशोक पाटले, आर. हेराम चौहान आर. रतन राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …