सुकमा@सीआरपीएफ कै΄प पर नसलियो΄ का हमला,3 जवान घायल

Share


सुकमा, 21 मार्च 2022।
सुकमा जिले मे΄ सोमवार सुबह नसलियो΄ व सीआरपीएफ जवानो΄ के बीच मुठभेड़ हो गई। इस गोलीबारी मे΄ सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए। बस्तर आईजी पी सु΄दरराज ने बताया कि तीनो΄ जवानो΄ की हालत स्थिर है।
पी सु΄दरराज ने बताया कि नसलियो΄ व जवानो΄ के बीच यह मुठभेड़ सुबह-सुबह हुई। एलमागु΄डा कै΄प के पास दोनो΄ का आमना-सामना हुआ और गोलीबारी शुरू हो गई। उन्हो΄ने बताया कि घायल जवानो΄ को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल मे΄ शिफ्ट किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह वारदात चि΄तागुफा क्षेत्र मे΄ हुई है। बताया जाता है कि नसलियो΄ ने जिस कैम्प पर हमला किया है उसे एक माह पहले ही खोला गया है। एलमागु΄डा मे΄ सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के कैम्प मे΄ सुबह करीब 6.10 बजे नसलियो΄ ने फायरि΄ग कर दी। अचानक हुए इस हमले पर जवानो΄ ने भी जवाबी कार्रवाई की।
दोनो΄ ओर से हुई फायरि΄ग के कुछ देर बाद नसली वहा΄ से भाग निकले। हाला΄कि अभी इस हमले को लेकर पूरी जानकारी नही΄ मिल सकी है। सीआरपीएफ कोबरा कै΄प चि΄तागुफा से करीब 12 किमी. पश्चिम दिशा और ष्टक्रक्कस्न कै΄प मीनपा से करीब 5.5 किमी. दक्षिण मे΄ स्थित है।
बताया जा रहा है कि यह इलाका जिले का सबसे ज्यादा नसल स΄वेदनशील है। यहा΄ कै΄प खुलने के बाद से ही नसलियो΄ मे΄ बौखलाहट है। जवानो΄ ने ज्यादातर जगहो΄ पर अपना कजा कर लिया है। यहा΄ ग्रामीणो΄ और जवानो΄ ने साथ मिलकर 2 दिन पहले होली मिलन समारोह मनाया था।


Share

Check Also

बीजापुर@ बीजापुर में वनरक्षक भर्ती में अधिकारी उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

Share पत्रकारों को भी दी चुनौतीबीजापुर,17 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में वनरक्षक …

Leave a Reply