अम्बिकापुर@नगर निगम के जनप्रतिनिधियों ने स्वयं सेवी साथियों के साथ मिलकर लगाई झाड़ू

Share


गंदे स्थल को स्वच्छता कॉर्नर के रूप में परिवर्तित कर किया गया दीवार लेखन एवं चित्रकारी का कार्य

अम्बिकापुर,21 मार्च 2022(घटती-घटना)। नगर पालिक निगम अंबिकापुर एवं नगर के विभिन्न स्वयं सेवी संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आकाशवाणी चौक से उर्सू लाइन स्कूल मार्ग में स्वच्छता आगाज 2022 अंतर्गत सफाई अभियान का आयोजन किया गया। उक्त क्षेत्र में सभी ने वृहद रूप से सफाई कार्य में प्रतिभाग करते हुए पूरे क्षेत्र में झाड़ू, नाली से कचरा सफाई कर डस्टबिन एवं निगम के कचरा परिवहन वाहन में डाला गया। तत्पश्चात इस क्षेत्र में एक गंदे स्थल को स्वच्छता कॉर्नर के रूप में परिवर्तित कर दीवार लेखन अंतर्गत स्लोगन एवं चित्रकारी का कार्य भी किया गया। इस अवसर पर महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्य, आयुक्त द्वारा उक्त अभियान में सभी स्वयं सेवी संस्थान के साथी एवं सम्मिलित नागरीकगण को धन्यवाद देते हुए, इसी तरह नगर के समस्त सम्मानित नागरिको का सहयोग लेकर अंबिकापुर नगर को हमेशा स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने की अपील की गई। साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अंबिकापुर को नंबर वन बनाने हेतु सभी को सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया । सभी स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधिगण इस आयोजन में उन्हें जोडऩे हेतु आयुक्त को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही इस तरह के आयोजन उनके साथ के वॉलंटियर एवं नागरीको के सहयोग से निरंतर करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर महापौर डॉक्टर अजय तिर्की, अजय अग्रवाल, सभापति एवं उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम छत्तीसगढ , शफी अहमद, एमआईसी सदस्य एवं अध्यक्ष ,श्रम आयोग छत्तीसगढ, विजय दयाराम के आयुक्त नगर निगम, एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, पार्षद आलोक दुबे, विशाल गोस्वामी दूधनाथ, रूही गजाला, नुजहत फातमा,सहित स्वयं सेवी संस्था प्रजापिता ब्रह्मकुमारी से विद्या दीदी एवं उनके स्वयं सेवी, वशुधा महिला मंच से वंदना दत्ता एवं अन्य, गायत्री परिवार से अमृता सरस्वती एवं अन्य, एमएसएसवीपी से मनोज भारती एवं अन्य, छत्तीसगढ प्रचार एवम विकाश संस्थान से अनिल मिश्रा एवं अन्य, स्वच्छता दीदी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply