अम्बिकापुर,21 मार्च 2022(घटती-घटना)। होटल पंचानन गार्डन में एक अनोखा महिलाओं का होली मिलन कार्यक्रम देखने को मिला। कोरोनाकाल के विकट परिस्थिति के बावजूद शहर से बड़े पैमाने पर महिलायें घर से निकलकर इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। कार्यक्रम में डांसिंग, सिंगिंग के साथ-साथ फुल मस्ती करते हुये महिलायें दिखीं। इसके पहले भी सविता सिंह द्वारा शहर में ऐसा आयोजन करवाया जा चुका है। इस कार्यक्रम में महिलाओं को घर से बाहर निकलकर मानसिक रूप से स्वतंत्र होकर आत्मनिर्भर बनकर आगे बढऩे की प्रेरणा दी गई। उनकी सहायक टीम में एश्वर्या डबराल, संगीता सिंह, संध्या सिंह, रूबी सिद्दीकी, आशा श्रीवास्तव जी का बड़ा योगदान रहा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शहर के समाजसेवी वंदना दत्ता, रेखा इंगोले, नीलिमा गोयल और झारसुगुड़ा से आई हुई विश्वा ग्रूप की डायरेक्टर ममता पटवा जी उपस्थित रहीं।
