रायपुर@छत्तीसगढ़ बीजेपी ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

Share


रायपुर,20 मार्च 2022(ए)। बीजेपी नेता संजय श्रीवास्तव, देवजी भाई पटेल , नवीन मार्कंडेय और अनुराग अग्रवाल ने सभा को संबोधित किया। वही पुलिस की कार्रवाई कर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में विभिन्न अवसरों पर यह देखा गया है वर्तमान पुलिस, कांग्रेसी शासन के लठैत के समान कार्य कर रही है। व्यवस्था को समझना पड़ेगा कि सत्ता चिरस्थाई नहीं है। उन्हें सत्ता से आदेश लेकर परंतु निष्पक्ष होकर कार्य करना चाहिए। विगत 3 वर्षों से जब से कांग्रेस की सरकार आई है अगर पुलिस की कार्यप्रणाली देखी जाए तो वह एक तरफा ही ज्यादा नजर आती है। कवर्धा प्रकरण – 3 अक्टूबर 2021 को कवर्धा में कुछ असंतोषी लोगों द्वारा भगवा ध्वज का अपमान किया गया। वह एक व्यक्ति के ऊपर जानलेवा हमला किया गया। जिसका विरोध करने पर आम जनता के ऊपर विंध्यवासिनी मंदिर के पास शासन की लठैत पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया।
5 अक्टूबर को इस समस्त घटना की जांच की मांग को लेकर भाजपा सांसद संतोष पांडे, भाजपा नेता विजय शर्मा, अभिषेक सिंह व अन्य के नेतृत्व में रैली निकालकर ज्ञापन देने जा रहे लोगों पर शासन की लठैत पुलिस ने लाठीचार्ज किया वह नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई। 22 अक्टूबर को विजय शर्मा व चार अन्य ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया इसके बाद पुराने मामलों को लेकर विभिन्न गिरफ्तारियां की गई व 22 दिन इन्हें जेल में निरुद्ध रखा गया।
बस्तर प्रकरण – जगदलपुर के कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना द्वारा आम जनता से प्रधानमंत्री आवास के नाम पर 25000 रुपए की घूस ली गई इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगभग 22 दिन आंदोलन किया परंतु कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं हुए इसके पश्चात भाजपा नेताओं ने जगदलपुर नगर बंद का आह्वान किया तब भाजपा नेताओं को अपराधियों के समान गिरफ्तार करके विभिन्न स्थानों में विरुद्ध रखा गया। कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन देने व विधानसभा में प्रश्न उठने के पश्चात कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और न्यायालय में जमानत ना मिलने के बाद कांग्रेसी पार्षद का पुलिस ने कोरोना टेस्ट कराया जबकि इसे न्यायालय में पेश करने के पहले कराना था और जेल में भेज कर उसे अस्पताल में दाखिल करवा दिया 8 दिन बीतने के बाद भी जेल दाखिल के बजाय अन्य बीमारियां बताकर आज तक उन्हें अस्पताल में रखा गया है।
राज्यपाल के निर्देश व विधानसभा में प्रश्न उठने के कारण पुलिस को दबाव में कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी इसके बदले पुलिस ने 1 वर्ष पहले भाजपा नेताओं द्वारा आरटीओ कार्यालय में प्रदर्शन को आधार बनाकर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता मनोहर दत्त तिवारी व कार्यकर्ता रघु सेठिया सुब्रतो विश्वास के खिलाफ एस्ट्रो सिटी एक लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि प्रदर्शन के समय आरटीओ अधिकारी कार्यालय में नहीं था आता एस्ट्रो सिटी एक्ट बनता ही नहीं है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply