Breaking News

बस्तर@जवानों पर नक्सलियों ने लगाया फर्जी मुठभेड़ का आरोप

Share


बस्तर , 20 मार्च 2022(ए)।
बस्तर में माओवादियों की मलिंगेर एरिया कमेटी ने डीआरजी जवानों पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया है। मलिंगेर एरिया कमेटी के सचिव और हार्डकोर इनामी नक्सली सोमडू ने प्रेस नोट जारी किया। प्रेस नोट के माध्यम से सोमडू ने कहा कि बस्तर में पेसा कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। नहाड़ी, पोटाली समेत अन्य ग्राम पंचायतों में पुलिस ने जबरदस्ती कैंप खोल दिया है। अब इलाके के आदिवासियों की पिटाई की जाती है। फर्जी मुठभेड़ में उनकी हत्या की जा रही है।
प्रेस नोट के माध्यम से सोमडू ने कहा कि, 19 फरवरी 2022 को दंतेवाड़ा जिले के बुरगुम ग्राम पंचायत के रहने वाले अर्जुन सोढ़ी को रात 10 बजे बुलाया गया। जिस जगह पर उसे बुलाया गया था वहां पुलिस पहले से ही एंबुश लगा कर बैठी हुई थी। अर्जुन जब वहां पहुंचा तो जवानों ने उसे पकडक़र उसकी हत्या कर दी। फिर मुठभेड़ की कहानी बनाई गई। अर्जुन के साथ कुड़हामी हिड़मा भी था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अर्जुन की लाश लेने आ रहे परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों पर लाठी चार्ज किया गया।


Share

Check Also

सुकमा@मेले की ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवान की धारदार हथियार से हत्या

Share सुकमा,03 जून 2024 (ए)। सुकमा जिले में ग्रामीण इलाके में लगे एक मेले में …

Leave a Reply

error: Content is protected !!