जांजगीर , 20 मार्च 2022(ए)। जांजगीर जिले में बस का स्टेयरिंग फेल होने से गाड़ी सड़क किनारे चले गई। इससे गाड़ी के अंदर बैठे 40 से ज्यादा लोग दहशत में आ गए। बस जांजगीर जिले से कोरबा जा रही थी। हादसा चांपा थाना क्षेत्र में हुआ है। जिले के चंद्रपुर से बस कोरबा जा रही थी। बस अभी कोसमन्दा गांव पहुंची थी कि अचानक रोड किनारे चले गई। पता चला है कि बस रोड किनारे पुल के एक दीवार से जा टकराई। इससे बस वहीं रुक गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया। अंदर 40 से ज्यादा यात्री बैठे थे। राहत की बात ये रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई है। हादसे के बाद पता चला कि बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था। जिसके चलते ये हादसा हुआ है। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को भी दी गई थी। फिर जेसीबी की मदद से बस को वहां से निकाला गया। बाद में बस को रवाना किया गया है। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
Check Also
सक्ती,@तीन दिन से आमरण अनशन में बैठे चंद्रपुर विधायक रामकुमार
Share ट्रेक्टर में रेती को निशुल्क करने की मांगसक्ती,01 नवम्बर 2024(ए)। जिले में गरीबों के …