रायपुर@मुख्यमंत्री कल पेश करेंगे विनियोग विधेयक

Share


रायपुर,20 मार्च 2022(ए)।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र समय से पहले अवसान होने के आसार हैं। सचिवालय द्वारा सोमवार के लिए जारी कार्यसूची को देखने के बाद पक्ष, विपक्ष के विधायक यही अनुमान जता रहे हैं। कार्यसूची के मुताबिक सीएम बघेल, नये बजट के खर्च की अनुमति वाला विनियोग विधेयक कल ही पेश करने जा रहे हैं। इसे परसों मंगलवार को पारित कर दिया जाएगा। उसके बाद माना जाता है कि सरकारी कामकाज खत्म हो गया है। यही कारण है कि विधायक कह रहे हैं कि सत्र 25 के बजाय 23 को खत्म हो सकता है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply