कोरबा 20 मार्च 2022 (घटती-घटना)। देर रात मुड़ापार से ,निहारिका की ओर जा रही युवती को तेज रफ्तार बाईक चालक युवक ने मारी ठोकर युवती की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत ढ्ढ बताया जा रहा है कि रविशंकर शुक्ल नगर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक पल्सर बाईक वाहन क्रमांक ष्टत्र 12 क्चश्व 8649 के चालक युवक व एक अन्य सवार युवक नशे मे धुत स्कूटी सवार युवती वाहन क्रमांक ष्टत्र 12 ्रहृ 7949 को ठोकर मार दिया युवती बुरी तरह घायल होकर वहीं पर गिर पड़ी, जिसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से युवती को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया, लेकिन देर रात युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ढ्ढ युवती का नाम सेजल राखोड़े बताया जा रहा है जो राजेन्द्र प्रसाद नगर की निवासी हैढ्ढ घटना कारित बाइक चालक युवक फरार होने में सफल रहा, लेकिन बाइक के पीछे बैठे युवक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा।एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे युवक गुलशन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका कहना है कि वह बाइक नहीं चला रहा था। हादसा बाइक चालक की लापरवाही से हुआ । फिलहाल पुलिस ने बाइक जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना से निहारिका क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश देखा गया कि पुलिस प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था होने के बावजूद अप्रिय घटना पर अंकुश नहीं लग पा जो कहीं ना कहीं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है । नशे में वाहन चलाने वालों पर यातायात विभाग कितनी भी कार्यवाही की बात कहें, लेकिन इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा । शाम ढलने के बाद सडक़ों पर हाई स्पीड बाइक दौड़ाते हुए युवकों को आसानी से देखा जा सकता है । उन्हें देखकर यही कहा जा सकता है कि, उन्हें पुलिस की कार्यवाही का कोई भय नहीं है ।
