खडगवां@खडग़वां पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर चोरो को जेल भेजा

Share


खडगवां 20 मार्च 2022 (घटती-घटना)। प्रार्थी बलजीत सिंह निवासी कोचका हमराह भैयालाल के थाना खड़गवां का दिनांक 15.03.22 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 13.03.22 को यह अपने रिश्तेदार भैयालाल के यहां पैनारी निमंत्रण पर गया था जो वहां से अपने घर वापस आया तो देखा की घर का दरवाजा खुला हुआ है घर अंदर जाकर देखा तो घर के अंदर का ताला टुटा हुआ था और घर के अंदर रखे अलमारी में रखे कीमती जेवर,गहना व मोबाइल एवम नगद रूपये कुल 200000 ₹ कीमती का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है घटना से थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह द्वारा श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरिया को अवगत कराया गया ।घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवम् श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चिरमिरी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह द्वारा टीम गठित कर चोरो की पतासाजी करने कर्मचारियों को निर्देश दिया गया जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना दौरान संदेही भैयालाल ,पन्नालाल ,देवनारायण कुर्रे निवासी पैनारी एवम् पिपरिया से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया और बताया की पैनारी निवासी आरोपी भैयालाल प्रार्थी बलजीत का रिश्तेदार है और घटना से पूर्व प्रार्थी से उधारी में 1लाख रूपये मांगा था जिसे प्रार्थी देने से मना कर दिया था इसी बात से क्षुब्ध होकर आरोपी ने एक सुनियोजित योजना तैयार कर घटना दिनांक को अपने सहयोगी साथियो को फोन से बुलाकर चोरी करने के तरीके से अवगत कराते हुए प्रार्थी बलजीत को घटना दिनांक को अपने घर पैनारी खाने के लिए निमंत्रण पर लेने उसके घर कोचका आया और उनके पैनारी आने के बाद आरोपी घटना का मास्टरमाइंड भैयालाल ने फोन से अपने साथियो को बुलाया और पूर्व सुनियोजित योजना के तहत अपने साथियो को घटना के समय जब प्रार्थी आरोपी के घर में खाना खा रहा था तब आरोपी भैयालाल ने फोन से अपने अन्य साथियो को कोचका बुलाया और घटना को अंजाम देने का कहा और घटना होने तक आरोपी उनके संपर्क में रहा और हर समय की खबर उन्हें दे रहा था। उस पर किसी को शक न हो इसलिए आरोपी भैयालाल प्रार्थी के साथ घटना की रिपोर्ट कराने थाना आ गया। आरोपीगणो के कब्जे से चोरी के सोने चांदी के गहना ,जेवर, मोबाइल कीमती 62000 ₹व नगद 40000 ₹ बरामद किया गया एवम् घटना में उपयोग की गयी मोटर साइकिल बजाज श्चह्वद्यह्यद्गह्म् को भी जप्त किया गया ।आरोपिगणो का कृत्य धारा सदर 457,380,109,120बी 34 ताहि का घटित करना पाये जाने से आरोपीगणों को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय भेजा गया । उक्त घटना में शामिल अन्य आरोपीगण फरार है जिन्हें जल्द पकड़ने की कार्यवाही की जाती है उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खंडगवा उनि विजय सिंह,सउनि रामबाबू दोहरे ,प्रधान आरक्षक सुखलाल खलखो , आरक्षक सुरेश तिग्गा ,उमेश मिंज, जितेंद्र मिश्रा ,धनंजय कुमार सैनिक प्रमोद साहू का विशेष योगदान रहा।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …

Leave a Reply