बैकुण्ठपुर@स्वास्थ्य संयोजक संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल से बच्चों का टीकाकरण हो सकता है प्रभावित

Share

बैकुण्ठपुर 20 मार्च 2022 (घटती-घटना)। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव की लिए 12 से 14 वर्ष के बच्चों टीकाकरण होना है पर स्वास्थ्य संयोजक संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल में रहने से टीकाकरण प्रभावित हो सकता है। ज्ञात हो की वर्षों से लंबित वेतन विसंगति और अन्य मांगों को लेकर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ 21 मार्च 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने के लिए शासन प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं कांग्रेस शासन के घोषणा पत्र में उल्लेखित वेतन विसंगति को दूर करने के लिए कई बार पत्राचार करने के बाद भी शासन प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का रुचि नहीं दिखाने के कारण स्वास्थ संयोजक कर्मचारी संघ अपने जायज मांगों को लेकर 21 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने जा रही है जिस कारण 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगने वाले टीकाकरण खटाई में पड़ सकती है आईटी सेल प्रभारी कोरिया एवं बैकुंठपुर ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप कुमार तिर्की ने बताया की कोरोनाकाल के समय बिना किसी अवकाश के 2 साल तक आरएचओ ने दिन रात कोविड-19 के मरीजों के कांटेक्टट्रे सिंग करना, उन्हें दवाई उपलब्ध कराना, कोरोना टेस्ट करना एवं 1 साल से चल रहे कोविड-19 टीकाकरण का कार्य करना, हेमोग्लोबिन जांच करना साथ साथ 28 राष्ट्रीय कार्यक्रम 14 योजनाएं का सफलतापूर्वक संपादन करने में आरएचओ ने पूर्ण ईमानदारी से अपनी जिमेदारी निभाई, साथ ही पुरुष नसबंदी में छत्तीसगढ़ को नंबर 1 में पहुचने वाले आरएचओ के प्रति सरकार ने अपनी जेमेदारी नहीं निभाई, इसके बावजूद शासन प्रशासन ने कोई समाधान नहीं निकाला इसलिए शासन प्रशासन के आंखों में लगे पर्दे को हटाने के लिए स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ हड़ताल का रास्ता अपनाया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply