कोरबा@उन्नति महोत्सव में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए महिलाएं हुईं सम्मानित

Share

कोरबा,17 मार्च 2022(घटती-घटना)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने विश्व महिला दिवस-2022 के अवसर पर सामुदायिक विकास कार्यक्रम की ‘उन्नति परियोजना’ के अंतर्गत ‘उन्नति महोत्सव’ आयोजित किया। बालको गठित महिला स्वयं सहायता समूहों की लगभग 500 प्रतिभागियों की उपस्थिति में 9 महिलाओं और 4 किशोरी बालिकाओं को सम्मानित किया गया ढ्ढ जिन्होंने अपने योगदान से राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर विशिष्ट पहचान बनाई । बालकोनगर के मितान भवन परिसर में जिला प्रशासन के सहयोग से तथा बालकों की सामुदायिक विकास परियोजनाओं के अनेक स्टॉल लगाए गए जिनके माध्यम से महिलाओं को संतुलित खानपान, स्वच्छता, स्वास्थ्य संरक्षण और विधिक अधिकारों से परिचित कराया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा की सुश्री अमिता श्रीवास, कबीरधाम की सुश्री अंकिता गुप्ता और रायपुर की सुश्री तुलिका पांडेय को अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट योगदान के लिए बालको की ओर से सम्मानित किया गया। अमिता और अंकिता अंतरराष्ट्रीय स्तर की पर्वतारोही हैं तथा छत्तीसगढ़ शासन की ओर से ‘छत्तीसगढ़ वीरनी’ पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकी हैं। तुलिका को कृषि उपकरणों के निर्माण एवं व्यवसाय के क्षेत्र में अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं। इसके साथ ही कोरबा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की 10 महिलाओं को उद्यमिता, स्वास्थ्य जागरूकता, कौशल विकास आदि क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए बालको ने सम्मानित किया। पुरस्कृत महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बालको के योगदान को उत्कृष्ट बताया। महिलाओं ने यह भी बताया कि बालको की मदद से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव हुए हैं। खुद आत्मनिर्भर होकर वे परिवार की मदद करने में सक्षम हुई हैं। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति ने उन्नति महोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी अपने समाज को सकारात्मक रूप से बदलने के लिए एकजुट हैं। महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें अनेक अवसर बालको की परियोजना उन्नति के जरिए उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे स्वयं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएं। इससे उन्हें समाज में अपनी स्वतंत्र पहचान स्थापित करने में मदद मिलेगी। श्री पति ने कहा कि महिलाएं अपने परिवार, समाज और देश को बुलंदियों पर ले जाने में अपना योगदान दें। बालको प्रबंधन महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply