अम्बिकापुर,17 मार्च 2022(घटती-घटना)। वैश्विक महामारी कोविड-19 देश में शुरू होने के बाद सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए आमजनों के दर्शनार्थ एवं पूजनार्थ मां महामाया मंदिर के अंदर प्रवेश वर्जित कर दिया गया था। जिसका मंदिर द्वारा लगातार पालन किया जा रहा था।
मां महामाया के भक्तों द्वारा लगातार मंदिर को खोलने एवं अंदर तक प्रवेश की मांग की जा रही थी, जिसे देखते हुए होली पर्व से मां महामाया मंदिर को कोविड-19 के पूर्व की भांति सामान्य रूप से खोला जायेगा और मां के भक्त मंदिर के अंदर प्रवेश कर दर्शन एवं पूजा पूर्व की भांति कर सकते हैं। चूंकि समय-समय पर लगातार कोरोना के गाईड लाईन में बदलाव होते रहे हैं और मंदिर खोलने को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश अथवा आदेश नहीं होने के कारण मंदिर के अंदर भक्तों का प्रवेश वर्जित रखा गया था। किंतु अब जब कि चारों ओर स्थिति सामान्य रूप से चल रही है, जिसे देखते हुए होली पर्व से मंदिर सभी के पूजन एवं दर्शन हेतु खुल जायेगा।
कोविड के दौरान 20 हजार का जुर्माना मंदिर पर लगाया गया था
इसी दौरान नवरात्र के समय में मां महामाया मंदिर में प्रज्वलित होने वाले ज्योति के देख-रेख हेतु हमेशा स्वयं सेवक रहते हैं, कोविड के दौरान भी उपस्थित प्रज्वलित ज्योति के देख-रेख हेतु स्वयं सेवकों की उपस्थिति थी, जिसे कोरोना गाईड लाइन का उल्लंघन बताते हुए 16 अप्रैल 2021 को कलेक्टर सरगुजा द्वारा स्वयं मंदिर में निरीक्षण के दौरान मां महामाया मंदिर पर 20,000 रुपये एवं मां समलाया मंदिर पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाते हुए, कड़ाई से कोविड नियमों के पालन हेतु निर्देश दिया गया। जिसके बाद मंदिर के अंदर प्रवेश वर्जित कर दिया गया था। जो अब तक लगातार जारी था।
भव्य सजावट की जा रही है
कोविड-19 के दौरान लगभग 2 वर्षों तक मंदिर के अंदर भक्तों का प्रवेश वर्जित था। अब जब कि होली के दिन मंदिर सामान्य दिनों की भांति खोला जाना है, मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है, भक्तों में भी पूजा-अर्चना एवं दर्शन को लेकर उमंग है। सरगुजा की आराध्य मां महामाया मंदिर में प्रवेश
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …