भारत के प्ला΄ट-बेस्ड खाद्य क्षेत्र मे΄ है अपार स΄भावनाए΄:प्रहलाद सि΄ह पटेल
नई दिल्ली ,16 मार्च 2022। प्ला΄ट बेस्ड फूड्स इ΄डस्ट्री एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिम΄डल ने खाद्य प्रस΄स्करण उद्योग राज्यम΄त्री प्रहलाद सि΄ह पटेल से मुलाकात की। एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक, स΄जय सेठी के नेतृत्व मे΄ प्रतिनिधिम΄डल ने पटेल को भारत मे΄ तेजी से उभरते प्ला΄ट बेस्ड खाद्य क्षेत्र की स्थिति के बारे मे΄ जानकारी देते हुए बताया कि प्ला΄ट बेस्ड खाद्य बाजार वर्ष 2025 मे΄ 77.8 बिलियन डॉलर तक पहु΄चने की उम्मीद है।बैठक मे΄ देशभर से आए विभिन्न राज्यो΄ के प्रतिनिधि और उद्योगपति शामिल हुए। बैठक मे΄ प्ला΄ट बेस्ड फूड इ΄डस्ट्री को प्रोत्साहित करने पर चर्चा हुई। प्रह्लाद सि΄ह पटेल ने बैठक मे΄ आए प्रतिनिधि म΄डल से प्ला΄ट बेस्ड फूड्स इ΄डस्ट्रीज़ क्षेत्र मे΄ गति लाने को लेकर सुझाव मा΄गे और प्रतिनिधि म΄डल को खाद्य प्रस΄स्करण उद्योग म΄त्रालय द्वार हरस΄भव सहयोग का भरोसा दिया। उन्हो΄ने इस क्षेत्र को गति देने और आगामी महीनो΄ मे΄ उचित सुझावो΄ के साथ फिर से बैठक करने को कहा। उन्हो΄ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार लगातार आत्मनिर्भर भारत और युवाओँ के लिए रोजगार सृजन की दिशा मे΄ कार्य कर रही है। के΄द्रीय राज्यम΄त्री प्रहलाद सि΄ह पटेल ने क्कक्चस्नढ्ढ्र को कोल्ड चेन लॉजिस्टिस पर चर्चा करने के लिए म΄त्रालय के साथ एक विशेष बैठक करने के दिशा-निर्देश भी दिए और उद्योग के लिए प्रमुख शहरो΄ के बीच दैनिक पार्सल स΄चालन को सुचारू किए जाने जैसे मुद्दो΄ पर भी चर्चा की।
राष्ट्रपति को 5 राष्ट्रो΄ के राजनयिको΄ ने परिचय पत्र प्रस्तुत किए
नई दिल्ली ,16 मार्च 2022। राष्ट्रपति राम नाथ कोवि΄द ने आज राष्ट्रपति भवन मे΄ अल्जीरिया जन लोकता΄त्रिक गणराज्य, मलावी गणराज्य, कनाडा, इ΄डोनेशिया गणराज्य और रूसी स΄घ के राजदूतो΄/उच्चायुक्तो΄ से परिचय पत्र स्वीकार किए। जिन राजनयिको΄ ने अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए, वे है΄: महामहिम अदर्रहमान बेन्गुएर्रह, अल्जीरिया जन लोकता΄त्रिक गणराज्य के राजदूतमहामहिम लियोनार्ड सेन्ज़ा मे΄गेज़ी, मलावी गणराज्य के उच्चायुक्तमहामहिम कैमरून डीन मैके, कनाडा के उच्चायुक्तमहामहिम सुइना हग्निनिन्गत्यास कृष्णमूर्ति, इ΄डोनेशिया गणराज्य की राजदूतमहामहिम डेनिस एवगेनिविच अलीपोव, रूसी स΄घ के राजदूतपरिचय पत्र स्वीकार करने के बाद, राष्ट्रपति ने पा΄चो΄ राजनयिको΄ के साथ अलग-अलग बातचीत की। उन्हो΄ने राजनयिको΄ को उनकी नियुक्तियो΄ पर बधाई दी और उनके देशो΄ के साथ भारत के गर्मजोशी-भरे मैत्रीपूर्ण स΄ब΄धो΄ और उनमे΄ से प्रत्येक के साथ भारत के बहुआयामी स΄ब΄धो΄ पर प्रकाश डाला। राष्ट्रपति ने उन्हे΄ द्विपक्षीय स΄ब΄धो΄ को मजबूत करने और उनके कल्याण तथा मैत्रीपूर्ण लोगो΄ की प्रगति और समृद्धि के लिए भी शुभकामनाए΄ दी΄।राष्ट्रपति ने इन राजदूतो΄ और उच्चायुक्तो΄ के माध्यम से उनके राष्ट्राध्यक्षो΄ को अपने व्यक्तिगत सम्मान से भी अवगत कराया। कार्यक्रम मे΄ मौजूद राजनयिको΄ ने भारत के साथ अपने स΄ब΄धो΄ को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
सिद्धू ने प΄जाब का΄ग्रेस अध्यक्ष
पद से दिया इस्तीफा
नई दिल्ली ,16 मार्च 2022। प΄जाब का΄ग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सि΄ह सिद्धू ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हो΄ने बुधवार को पार्टी कमेटी को त्यागपत्र सौ΄प दिया है। बीते साल जुलाई मे΄ पहली बार पार्टी के राज्य प्रमुख बनाए गए सिद्धू इससे पहले भी पद छोडऩे की पेशकश कर चुके है΄। खास बात है कि अ΄तरिम अध्यक्ष सोनिया गा΄धी ने पा΄च राज्यो΄ के अध्यक्षो΄ से इस्तीफा सौ΄पने की मा΄ग की थी। विधानसभा चुनाव मे΄ का΄ग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर पार्टी ने यह फैसला किया था। बीते सप्ताह स΄पन्न हुए चुनाव मे΄ का΄ग्रेस प΄जाब मे΄ केवल 18 सीटे΄ ही हासिल कर सकी थी। सिद्धू ने स΄क्षिप्त रूप मे΄ लिखा, आदरणीय मैडम, यहा΄ मै΄ प΄जाब प्रदेश का΄ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हू΄। इससे पहले उाराख΄ड और उार प्रदेश के का΄ग्रेस प्रमुख भी अपना पद छोड़ चुके है΄। का΄ग्रेस को पा΄च मे΄ से एक भी राज्य मे΄ सफलता हासिल नही΄ हो सकी। कहा जा रहा था कि पार्टी उाराख΄ड और गोवा मे΄ बेहतर प्रदर्शन कर सकती है, लेकिन नतीजो΄ मे΄ पार्टी को निराशा हाथ लगी। उाराख΄ड का΄ग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोडियाल ने भी पार्टी को इस्तीफा सौ΄प दिया है। उन्हो΄ने ट्वीट किया था, प्रदेश मे΄ हुये विधानसभा चुनावो΄ मे΄ पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज मै΄ने अपना इस्तीफा सौ΄प दिया है।
मै΄ परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था पर हाईकमान के आदेश की प्रतिक्षा पर रुका था। एक अन्य ट्वीट मे΄ उन्हो΄ने लिखा, आज दिल्ली प΄हुच कर जैसे ही यह अवगत हुआ कि अन्य वह सभी राज्यो΄ के जबावदेह पदाधिकारी, जहा΄ चुनावो΄ मे΄ आशातीत सफलता नही΄ मिली, अपने पदो΄ से इस्तीफा दे रहे है΄, मै΄ने भी अपना इस्तीफा सौ΄प दिया है। का΄ग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर स΄घर्ष करता रहू΄गा।
यूपी का΄ग्रेस के प्रमुख अजय कुमार लल्लू ने भी म΄गलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। हमारी अध्यक्ष का जो भी फैसला होगा, उसे माना जाएगा। मै΄ हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हू΄ और पूरे चुनाव मे΄ हम मुद्दो΄ के लिए लड़े। हमने मतदाताओ΄ के भरोसे को जीतने की कोशिश की। लोकत΄त्र मे΄ जनता सर्वोच्च है और भविष्य मे΄ हम उन्हे΄ खुश करने की कोशिश करे΄गे।
गोवा का΄ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चूड़ा΄कर ने भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। मणिपुर मे΄ एन लोकेन सि΄ह पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे है΄। का΄ग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया था, का΄ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गा΄धी ने प्रदेश का΄ग्रेस कमेटियो΄ के पुनर्निमाण के लिए उार प्रदेश, उाराख΄ड, प΄जाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षो΄ से इस्तीफा देने के लिए कहा है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …