अम्बिकापुर, 16 मार्च 2022(घटती-घटना)। कलेक्टर सरगुजा श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण, रायपुर के तत्वाधान में राज्यव्यापी महापरीक्षा अभियान का आयोजन जिला साक्षरता मिषन प्राधिकरण, सरगुजा द्वारा दिनांक 27 मार्च 2022, को प्रात: 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक किया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि सरगुजा जिले में 10 हजार 157 परीक्षार्थियों को साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम चरण में 8643 शिक्षार्थी महापरीक्षा में सम्मिलित हुए। द्वितीय चरण में 1620 शिक्षार्थियों को महापरीक्षा में सम्मिलित किया गया।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …