लखनपुर 16 मार्च 2022(घटती-घटना)। एसडीएम श्री प्रदीप साहू की अध्यक्षता में बुधवार को अम्बिकापुर क्षेत्र के डीजे संचालकों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। पूर्व में कलेक्टर श्री झा के द्वारा दिये निर्देश के अनुसार डीजे संचालकों को होली के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए। निर्देशों का पालन नही करने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अम्बिकापुर तहसीलदार श्री भूषण सिंह मंडावी, नायब तहसीलदार श्री कोमल साहू तथा डीजे संचालक उपस्थित थे।
