Breaking News

सूरजपुर@खाद्य विभाग द्वारा मनाया गया उपभोक्ता दिवस

Share


सूरजपुर,15 मार्च 2022(घटती-घटना)। शासन के निर्देशानुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 मार्च 2022 को आम उपभोक्ताओं के उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक करने हेतु जिला स्तर पर विश्व उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती श्वेता अग्रवाल, सहायक खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक श्री नीतिश कुमार, अन्य कर्मचारी श्री बालकर्ण सिंह, श्री स्वदेश त्रिपाठी, श्री सौरभ शेखर भगत, मो0 फिरोज खान, दुकान संचालक श्री मोहर लाल जायसवाल एवं आम उपभोक्ता की उपस्थिति में जिला मुख्यालय में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक खाद्य अधिकारी एवं नामतौल विभाग द्वारा जानकारी दिया गया कि प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में उपभोक्ता है, जो व्यक्ति मूल्य के बदले कोई सेवा लेता है वह उपभोक्ता की श्रेणी में आता है। उपभोक्ताओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी शासन के साथ-साथ सरकारी एजेंसियों, स्वैच्छिक उपभोक्तओं संगठनों, शैक्षिक संस्थाओं, मिडिया तथा अन्य की भी है। अपमिश्रित खाद्य उत्पादों, नकली दवाओं तथा वस्तुओं के स्पष्ट चिन्हों की पहचान करने अपमिश्रण और नकली उत्पादों का पता लगाने के लिए सरल तरीके प्रचारित करने एवं उपमिश्रण, नकली उत्पादों के प्रचलन पर रोशनी डालते हुए पाम्पलेट, हैण्ड बिल पोस्टर वितरित किया गया ।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@सबका साथ सबका विकास की उद्घोषणा के साथ गौरव संपन्न भारत का पुनर्निर्माण कर रही भाजपा:देवेंद्र तिवारी

Share सुदृढ़,समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में देश को विश्वपटल पर रखने कृतसंकल्पित रही …

Leave a Reply