-राजा मुखर्जी-
कोरबा,15 मार्च 2022 (घटती-घटना)। जिले में अवैध रेत उत्खनन ,परिवहन पर लगाम नहीं लग रही । अब खनिज विभाग की मौन स्वीकृति की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग कोरबा -चांपा 149 बी के निर्माणाधीन फोरलेन निर्माण में चोरी का रेत और मिट्टी प्रयुक्त किया जा रहा है। करतला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चिचोली के हसदेव नदी से दीगर प्रान्त की कंपनी ग्राम पंचायत की जानकारी के बिना जेसीबी मशीन- से रेत उत्खनन कर राष्ट्रीय राजमार्ग कोरबा -चांपा 149 बी के फोरलेन निर्माण में उपयोग कर रही है। पीएमजीएसवाय एवं सीसी रोड की धज्जियां उड़ाते रेत परिवहन में लगी जेसीबी दौड़ रही है। ग्राम पंचायत देवलापाठ में भी गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी द्वारा बिना रॉयल्टी पर्ची कटाए गौण खनिज मिट्टी का उत्खनन कर एनएच के फोरलेन निर्माण में प्रयुक्त किया जा रहा है। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जनपद सदस्य (क्षेत्र क्रमांक 21) झामलाल साहू ने कलेक्टर से इसकी लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है। लिखित शिकायत के माध्यम से भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष झामलाल साहू ने बताया कि 14 मार्च को ग्राम पंचायत के बिना जानकारी के कोरबा चांपा राष्ट्रीय राजमार्ग 149 बी के निर्माणाधीन फोरलेन सड़क कार्य में जेसीबी से रेत उत्खनन कर उपयोग किया जा रहा है , अवैध रेत उत्खनन में लगी वाहन प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के मार्ग से होते हुए गुजर रही हैं भारी वाहनों के चलने से न केवल धूल का गुब्बार उड़ रहा हैं बल्कि ग्रामीणों में भी खतरा बना हुआ है इसी प्रकार ग्राम पंचायत देवलापाठ में भी गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए गौण खनिज मिट्टी का अवैध दोहन किया जा रहा है। बिना रॉयल्टी पर्ची के मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है श्री साहू के अनुसार ड्राइवर से पूछने पर उनके द्वारा रॉयल्टी पर्ची नहीं दिए जाने की जानकारी दी गई । सिंगल लेन में भारी वाहनों के परिचालन एवं पानी का छिडक़ाव नहीं करने की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है । उन्होंने बताया कि 14 मार्च को नदी में रेत परिवहन में 5 हाइवा लगी थी। वाहन क्रमांक क्रछ्व -29 त्र्र-8713, ॥क्र-64 ्र -7952, ॥क्र -64 ्र-2207, ॥क्र -64 ्र -5964, ॥क्र -64 ्र -9658 सहित एक जेसीबी लगी थी। ग्राम पंचायत के सरपंच के बिना जानकारी के रेत उत्खनन किया जा रहा था गौरतलब हो कि मार्ग में सीसी रोड का निर्माण कार्य जारी है भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष झाम लाल साहू ने कलेक्टर से अवैध रेत उत्खनन परिवहन पर रोक लगाते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …