अम्बिकापुर@जनदर्शन में आईजी ने सुनी आम जनों की समस्याएं, अधिकारियों को निराकरण के दिए निर्देश

Share


अम्बिकापुर, 15 मार्च 2022(घटती-घटना)। पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से आईजी अजय कुमार यादव द्वारा कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक माह के 15 एवं 30 तारीख को 12 बजे से किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनदर्शन कार्यक्रम में आवेदकों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक महोदय के समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया गया, प्राप्त आवेदनों की सुनवाई करते हुए आईजी द्वारा आवेदनों के आधार पर संबंधित जिला इकाई के पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी से फोन के माध्यम से बात कर आवेदन पर शीघ्रातिशीघ्र विधिनुरूप कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किए।
जनदर्शन कार्यक्रम में प्राप्त आवेदन अधिकतर जमीन संबंधी, एवं आपसी विवाद से संबंधित आवेदन प्राप्त हुई। आमजनों की समस्याओं को प्रमुखता से सुना गया तथा उसका विधिनुरूप निराकरण करने हेतु आईजी द्वारा संबंधित जिला के अधिकारी को समय-सीमा निर्धारित कर शीघ्रातिशीघ्र जांच कराने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा कहा गया कि जनदर्शन कार्यक्रम के आयोजन से आम जनों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो साथ ही लोगों का पुलिस, प्रशासन के प्रति भरोसा और अधिक मजबूत होगा।
आगन्तुकों तथा पीडि़तों के साथ करें न्यायपूर्ण व्यवहार
जनदर्शन कार्यक्रम के उपरांत पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने रेंज के एक-एक अनुभाग के नगर पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षकों का समीक्षा बैठक ली। बैठक में आईजी द्वारा निर्देशित किया गया कि अपने अनुभाग के थानेदारों द्वारा किए जाने वाले कार्यवाही की सतत निगरानी रखे एवं थानों में आने वाले आगन्तुकों तथा पीडि़तों के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का यथासंभव निराकरण करने हेतु सख्त निर्देश दिए। साथ ही अपने अनुभाग अंतर्गत थानों में लंबित गुम इंसान, लंबित मर्गो एवं लंबित शिकायत तथा लंबित अपराधों के प्रकरणों का त्वरित निकाल करने हेतु थानों स्तर पर बैठक लेवें जिससे लंबित प्रकरणों की संख्या में अपेक्षित कमी लावें। उक्त बैठक में उप पुलिस अधीक्षक ,आईजी कार्यालय ध्रुवेश जायसवाल, जिला सरगुजा से अखिलेश कौशिक, नगर पुलिस अधीक्षक, जिला सूरजपुर से एसडीओपी जयनगर- विश्रामपुर जेप भारतेन्दु, बलरामपुर से एसडीओपी नारद कुमार सूर्यवंशी, जशपुर से एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार, कोरिया से एसडीओपी पीपी सिंह एवं कार्यालय के रीडर स्टाफ मौजूद रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply