लखनपुर@मोहल्लेवासियों की सजगता से टली मोटरसाइकिल चोरी की घटना

Share

लखनपुर , 15 मार्च 2022(घटती-घटना)। थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 3 में 14 व 15 मार्च की दरमियानी रात लगभग 1:20 से 3 बजे अज्ञात चोरों के द्वारा घर के बरामदे में खड़े मोटरसाइकिल को चोरी करने का प्रयास किया गया परंतु मोहल्ले वासियों की सजगता से चोरी की घटना टल गई वही अज्ञात चोर भागने मे कामयाब हो गए ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 3 निवासी शिक्षक राजीव गुप्ता के द्वारा अपने हौंडा शाइन मोटरसाइकिल सीजी 15 डीएम 8661 को लॉक कर घर के सामने बरामदे में खड़ा किए हुए थे। 14 व 15 मार्च की दरमियानी रात लगभग 3बजे अज्ञात चोरों के द्वारा घर के एप्रोच में खड़े लाक मोटरसाइकिल को उठाकर 300 मीटर दूर ले जाने के दौरान पड़ोसी युवक प्रभात गुप्ता के द्वारा देखा गया युवक के द्वारा शिक्षक राजीव गुप्ता के घर पहुंच घटना की जानकारी दी जिसके बाद शिक्षक ने अपने घर वालों सहित वार्ड वासियों को इसकी जानकारी दी तथा सभी लोग चोरों का पीछा करने लगे जिसके बाद चोर मोटरसाइकिल को छोडक़र वहां से भागे जिसका पीछा करते हुए शिक्षक व अन्य युवकों द्वारा पीछा किया जा रहा था भरतपुर मछली पालन तालाब के समीप चोर छुप गए ।शिक्षक राजीव गुप्ता के द्वारा घटना के संबंध में लखनपुर पुलिस को जानकारी दी गई जब तक लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक अपना बैग छोडक़र वहां से फरार हो चुके थे। बैग खोलकर देखा तो शिक्षक के 1 जोड़ी जूते सहित पलाश, सरिया ,धारदार हथियार बैग में रखा हुआ था। 15 मार्च दिन मंगलवार की दोपहर हथियार को लखनपुर थाने में जमा कर दिया गया है पुलिस चोरों के पतासाजी में जुटी हुई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होने से लगातार क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ रही है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि घर के सामने खड़े वाहनों को चोरी किया जा रहा हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने की मांग की है


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply