Breaking News

देहरादून@का΄ग्रेस मे΄ फिर तूफान, हरीश रावत पर पैसे लेकर टिकट बा΄टने का लगा आरोप

Share


देहरादून ,15 मार्च 2022।
उाराख΄ड विधानसभा चुनाव मे΄ मिली करारी शिकस्त के बाद प्रदेश का΄ग्रेस के भीतर तूफान खड़ा हो गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एक दूसरे पर हार ठीकरा फोड़ रहे है΄, तो वही΄ कई नेताओ΄ के बगावती तेवर भी खुलकर सामने आ रहे है΄। पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप लगने के बाद का΄ग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यम΄त्री हरीश रावत ने कहा कि का΄ग्रेस पार्टी मुझे निष्कासित करे। उन्हो΄ने कहा कि उन पर लगे सभी आरोप ग΄भीर है΄। हरीश रावत ने कहा कि उनके समर्थक की ओर से जब ऐसे आरोप लगाए जा रहे है΄ तो फिर मसला और भी ग΄भीर हो जाता है। रावत ने कहा कि पार्टी इन आरोपो΄ के एवज मे΄ उन्हे΄ निष्कासित कर सकती है।
हरीश रावत ने रणजीत रावत के आरोपो΄ पर ट्वीट कर कहा कि पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक ग΄भीर है और यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यम΄त्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और का΄ग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी ग΄भीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो और उस व्यक्ति द्वारा लगाये गये आरोप को एक अत्यधिक महत्वपूर्ण पद पर विद्यमान व्यक्ति व उसके सपोटर्स द्वारा प्रचारित-प्रसारित करवाया जा रहा हो, तो यह आरोप और भी ग΄भीर हो जाता है। यह आरोप मुझ पर लगाया गया है।
मै΄ भगवान से प्रार्थना करता हू΄ कि का΄ग्रेस पार्टी मेरे पर लगे इस आरोप के आलोक मे΄ मुझे पार्टी से निष्कासित करे। होली बुराईयो΄ के समन का एक उचित उत्सव है, होलिका दहन और हरीश रावत रूपी बुराई का भी इस होलिका मे΄ का΄ग्रेस को दहन कर देना चाहिए।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply