अम्बिकापुर, 15 मार्च 2022(घटती-घटना)। एक ओर प्रदेश सरकार गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने का दावा करती है, लेकिन सरगुजा जिले में ऐसे भी गांव है जहां आज भी ग्रामीण बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत लब्जी की। यहां रहने वाले ग्रामीण आज भी लालटेन युग में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। दशकों से बिजली की समस्या से जूझ रहे लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत लब्जी के ग्रामीण अपनी फरियाद लेकर मंगलवार को कलक्टर जनदर्शन पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिजली की समस्या बनी हुई है। प्रशासन ने सोलर पैनल लगवाया था, लेकिन वो भी खऱाब पड़ा है। गांव में शाम होते ही चारों ओर अंधेरा पसर जाता है। बिजली मेन लाइन की मांग को लेकर कलक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया गया है। वहीं आला अधिकारियों ने इस मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले से पल्ला झाड़ लिया।
