धमतरी@खाद की कमी के लिये भुपेश सरकार जिम्मेदार:भाजपा

Share


ठ्ठ नगद भुगतान न दिए जाने के कारण क΄पनियो΄ ने खाद की आपूर्ति रोकी
धमतरी, 14 मार्च 2022।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार एव΄ जिला महाम΄त्री कविन्द्र जैन ने विज्ञप्ति जारी कर छग सरकार को खाद की कमी के लिये सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। उन्हो΄ने कहा कि छग मे΄ खाद के अभाव मे΄ कृषि कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सोसायटियो΄ मे΄ जरूरत का 25 प्रतिशत खाद भी उपलध नही है किसानो΄ को खाद के लिये इधर उधर भटकना पड़ रहा है। व्यापारियो΄ पर भी सरकार अनावश्यक दबाव बना रही है जिससे किसानो΄ को खाद मिलने मे΄ बहुत अधिक दिक्कतो΄ का सामना करना पड़ रहा है। खाद की उपलधता निर्बाध रूप से बनी रहे इसकी चि΄ता सरकार को रहनी चाहिये पिछली सरकारो΄ मे΄ एडवा΄स भुगतान कर खाद का स्टॉक रखा जाता था ताकि कृषि कार्य प्रभावित न हो΄ और किसानो΄ को समय पर तथा कम कीमत मे΄ खाद उपलध हो सके। छग की भुपेश सरकार खाद क΄पनियो΄ को नगद भुगतान करने मे΄ असमर्थता जाहिर करते हुये उनसे उधार मे΄ खाद की मा΄ग कर रही है जिसके परिणामस्वरूप सभी प्रमुख खाद क΄पनियो΄ ने छग सरकार को खाद देने से मना कर दिया और क΄पनिया΄ यहा΄ से छोडक़र अन्य राज्यो΄ मे΄ व्यापार कर रही है। सरकार द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया जाना किसानो΄ के साथ बड़ा छल है और इसके चलते किसान आत्महत्या तक करने को मजबूर है। भाजपा नेता द्वय ने मा΄ग की कि सरकार तत्काल खाद की व्यवस्था करे ताकि किसानो΄ को इस भीषण त्रासदी से बचाया जा सके अन्यथा मजबूर होकर भाजपा को किसानो΄ के साथ मिलकर बड़े आ΄दोलन को विवश होना पड़ेगा


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply