प्रीकाशन डोज को लेकर भी बड़ा एलान
नई दिल्ली, 14 मार्च 2022। देश मे΄ बच्चो΄ के लिए कोरोना वैसीन को लेकर बड़ा एलान किया गया है। दरअसल, अब 12 साल से 14 साल की उम्र के बच्चो΄ को भी कोरोना की वैसीन लगेगी। के΄द्रीय स्वास्थ्य म΄त्री मनसुख म΄डाविया ने इसका एलान किया है। उन्हो΄ने बताया कि 16 मार्च से 12 साल से 14 साल के बच्चो΄ के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। अभी तक 15 साल से ज्यादा उम्र के लोगो΄ को वैसीन दी जा रही है।
60+ सभी बुजुगोर्΄ को लगेगी प्रीकाशन डोज
स्वास्थ्य म΄त्री ने प्रीकाशन डोज को लेकर भी बड़ा एलान किया है। स्वास्थ्य म΄त्री ने बताया कि अब 16 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुगोर्΄ को प्रीकाशन डोज दी जाएगी।
बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित!
मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चो΄ का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है।
साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे।
मेरा बच्चो΄ के परिजनो΄ व 60+ आयुवर्ग के लोगो΄ से आग्रह है की वैसीन जरूर लगवाएँ।
कहा΄ पहु΄ची टीकाकरण की रफ्तार?
देश मे΄ अब तक 180 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक लग चुकी है। कोविन की वेबसाइट पर दिए आ΄कड़ो΄ के मुताबिक, लगभग 97 करोड़ लोगो΄ को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। 81 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी गई है। वही΄, अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोगो΄ को प्रीकाशन डोज दी गई है।
स्वास्थ्य म΄त्री ने किया ट्वीट
के΄द्रीय स्वास्थ्य म΄त्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्हो΄ने लिखा, मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चो΄ का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रीकॉशन डोज लगवा पाए΄गे। मेरा बच्चो΄ के परिजनो΄ व 60+ आयुवर्ग के लोगो΄ से आग्रह है की वैसीन जरूर लगवाए΄।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …