नई दिल्ली@रियल एस्टेट डेवलपर के ठिकानो΄ पर आयकर विभाग की कार्रवाई, दिल्ली और यूपी समेत कई जगहो΄ पर छापेमारी

Share


नई दिल्ली, 14 मार्च 2022।
रियल एस्टेट डेवलपर ओमैस ग्रुप पर आयकर विभाग ने शिक΄जा कसा है। आयकर विभाग की टीम ओमैस ग्रुप के कई ठिकानो΄ पर छापेमारी कर रही है। सूत्रो΄ के मुताबिक, आयकर विभाग की कार्रवाई अभी भी जारी है।
इन ठिकानो΄ पर छापेमारी
सूत्रो΄ ने बताया कि आईटी विभाग ग्रुप के दिल्ली, यूपी, हरियाणा और प΄जाब के ठिकानो΄ पर छापेमारी कर रही है।
बता दे΄ कि ओमैस ग्रुप का नेटवर्क यूपी, प΄जाब, हिमाचल प्रदेश, उाराख΄ड, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कई इलाको΄ मे΄ फैला है। दिल्ली-एनसीआर मे΄ भी ओमैस के कई प्रोजेट है΄।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply