नई दिल्ली, 14 मार्च 2022। बालीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बहाने एक बार फरि कश्मीर प΄डितो΄ का मामला सुर्खियो΄ मे΄ है। अब यह मामला सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। फल्मि मे΄ अनुच्छेद 370 का और का΄ग्रेस का जिक्र होने से इसका सियासी फलक बड़ा हो गया है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कश्मीरी प΄डितो΄ के पलायन पर बनी फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को बास आफिस पर शानदार रिस्पान्स मिल रहा है। सोशल मीडिया से लेकर तमाम प्लेटफार्म्स पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। इस फल्मि को लेकर का΄ग्रेस और भाजपा मे΄ आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
1- केरल का΄ग्रेस ने कश्मीरी प΄डितो΄ के जम्मू-कश्मीर से पलायन को लेकर कई ट्वीट किए है΄। का΄ग्रेस ने कश्मीरी प΄डित मामले को लेकर कुछ तथ्य रखे है΄। का΄ग्रेस ने इसके जरिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है। हाला΄कि, सोशल मीडिया पर का΄ग्रेस की यह चाल तब उल्टी पड़ गई, जब ट्विटर यूजर्स ने का΄ग्रेस की ओर से दिए जा रहे तथ्यो΄ पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए।
2- भाजपा पर हमला करते हुए केरल का΄ग्रेस ने कहा कि कश्मीरी प΄डितो΄ ने घाटी को सामूहिक रूप से छोड़ दिया और उस समय वहा΄ के राज्यपाल जगमोहन थे जो आरएसएस से जुड़े थे। पलायन भाजपा समर्थित वीपी सि΄ह सरकार के तहत शुरू हुआ। ट्वीट मे΄ कहा गया कि भाजपा समर्थित वीपी सि΄ह सरकार दिस΄बर 1989 मे΄ साा मे΄ आई। प΄डितो΄ का पलायन अगले महीने जनवरी 1990 मे΄ शुरू हुआ। भाजपा ने कुछ नही΄ किया और नव΄बर 1990 तक वीपी सि΄ह का समर्थन करना जारी रखा।
3- केरल का΄ग्रेस ने कश्मीरी प΄डित मुद्दे को लेकर जो तथ्य रखे है΄, उसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। का΄ग्रेस ने ट्वीट मे΄ लिखा कि वह आत΄कवादी थे, जिन्हो΄ने कश्मीरी प΄डितो΄ को निशाना बनाया। वर्ष 1990 से लेकर 2007 के बीच के 17 वषोर्΄ मे΄ आत΄की हमलो΄ मे΄ 399 कश्मीरी प΄डितो΄ की हत्या की गई। इसी अवधि के दौरान आत΄कवादियो΄ ने 15 हजार मुसलमानो΄ की हत्या कर दी।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …