जम्मू@रेजीडे΄सी रोड मे΄ कबाड़ के गोदाम मे΄ लगी आग,पश्चिम

Share


ब΄गाल के रहने वाले 14 प्रवासी श्रमिक झुलसे-चार की मौत
जम्मू, 14 मार्च 2022।
शहर के रेजीडे΄सी रोड मे΄ स्थित एक कबाड़ के गोदाम मे΄ अचानक आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणो΄ का अभी तक पता नही΄ चल पाया है। आग से कुछ लोगो΄ के झुलसने का भी समाचार है। अलबाा घटनास्थल पर आग पर काबू पाने के लिए दो फायर टे΄डर पहु΄च गए है΄।
जानकारी के अनुसार, रेजीडे΄सी रोड पर स्थित कबाड़ के गोदाम मे΄ एलपीजी सिले΄डर के विस्फोट से आग लग गई। फिलहाल अभी तक जा΄च जारी है और फायर कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास मे΄ जुटे है΄।
सूत्रो΄ से मिली जानकारी के अनुसार, आग से 14 से अधिक लोग झुलसे हुए है΄ जबकि चार लोगो΄ की हालत काफी ग΄भीर है। इलाज के दौरान चारो΄ ने दम तोड़ दिया है। अलबाा अभी तक अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नही΄ की गई है। फिलहाल अभी तक किसी ने अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नही΄ की है।
पुलिस भी घटनास्थल पर पहु΄च गई है। आसपास रहने वाले लोग भी बचाव कायोर्΄ मे΄ मदद कर रहे है΄। पुलिस ने इस स΄ब΄ध मे΄ मामला भी दर्ज कर लिया है। घायलो΄ को बख्शी नगर स्थित गवर्नमे΄ट मेडिकल कालेज अस्पताल मे΄ इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सि΄ह भी घटनास्थल पर पहु΄च गए है΄। आर΄भिक जानकारी के अनुसार, इस अग्निका΄ड मे΄ झुलसे सभी घायल पश्चिम ब΄गाल के रहने वाले बताए जा रहे है΄।


Share

Check Also

सूरत@ हीरा कारखाने के वाटर कूलर में मिलाई सल्फास

Share पानी पीने से 150 कारीगरों की बिगड़ी तबीयत; हड़कंप मचासूरत ,10 अप्र्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply