Breaking News

अम्बिकापुर@क्रिकेट प्रतियोगिता में अधिवक्ता संघ की टीम क्रमांक 1 बनी विजेता

Share

अम्बिकापुर,14 मार्च 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा अधिवक्ता संघ अम्बिकापुर में चल रहे खेल प्रतियोगिता का समापन न्यायालय परिसर में समपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश किशोर घोरे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सरगुजा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने की। ओम प्रकाश आयसवाल एवं अन्य न्यायाधीश कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। समापन कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की पूजा की तत्पश्चात् उद्बोधन की श्रृंखला में पूर्व अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ केएन तिवारी, जीलरत्न जायसवाल, अरविन्द सिंह गप्पू, विद्यानंद मिश्रा, संजय अम्बष्ट ने संबोचन किया।
उक्त कार्यक्रम में क्रिकेट प्रतियोगिता में अधिवक्ता संघ की टीम क्रमांक 1 एवं टीम क्रमांक 2 विजेता एवं उप विजेता रही। न्यायिक कर्मचारी संघ की टीम भी उप विजेता रही। महिला जज एवं अधिवक्ताओं का संयुक्त कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ, जिसमें न्यायिक दंडाधिकारी प्रिया रजक प्रथम, रीता सेन अधिवक्ता द्वितीय एवं श्वेता गोस्वामी तृतीय आई। जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। समस्त न्यायाधीशों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। जिला सरगुजा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने अपने उदबोधन कहा कि बार एवं वेंच की मजबूती के लिये यह आयोजन मील के पत्थर के लिये सदैव यादगार रहेगा। कार्यक्रम का संचालन सचिव शाहिद खान एवं गं्रंथालय प्रभारी धनंजय मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष श्याम नारायण पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में चन्द्रेशनंदन झा, अर्जना सिन्हा, ऊया सोनी, कामिनी सिन्हा, सरोज गुप्ता, गुलाबरानी शर्मा, गुलशेर बन, संदीप तिवारी, दिलीप सिंह, जेपी गुप्ता, विजय तिवारी, पंकज गुप्ता, सम्पूर्णाक गुप्ता दशस्य गुप्ता, गिरजानंद सिंह इत्यादि अनेक अधिवक्तागण उपस्थित थे।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply